कोलकाता : कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम आईपीएल का 32वां मैच खेलने उतरी, नाइट राइडर्स ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला लिया। डेयरडेविल्स द्वारा दिए गए 161 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए, नाइट राइडर्स ने 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य भेद जीत अपने नाम की।
सलामी बल्लेबाज नरेन 4 रन बना चलते बने, तो कैप्टन गौतम ने पारी संभाली और 71 रनों की दमदार पारी खेली। अपने कैप्टन का साथ देते हुए, रन आउट होने से पहले रॉबिन उथप्पा ने 59 रन बनाए।
केकेआर के बल्लेबाज मनीष पांडे राबाडा की गेंद पर आउट हुए। पांडे ने आउट होने से पहले 5 रन बनाए।
ये भी देखें : RSS प्रमुख मोदी सरकार से नाराज, पूछा- बहुत हुई ‘मन की बात’, कब करेंगे काम की बात
नाइट राइडर्स ने टॉस जीतकर डेयरडेविल्स को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। डेयरडेविल्स ने 6 विकेट के पतन पर 160 रन बनाए। दिल्ली के लिए उनके बल्लेबाज संजू सैमसन ने उम्मीद के मुताबिक स्कोर किया और 60 रन बनाए। जबकि श्रेयस अय्यर 47 रन बना अर्द्धशतक से चूक गए। डेयरडेविल्स के बाकी के बल्लेबाज अपना जौहर नहीं दिखा सके। नाइट राइडर्स के गेंदबाज नाथन कुल्टर नाइल ने तीन विकेट हासिल किये। जबकि उमेश यादव और सुनील नरेन को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा।
ये भी देखें : लायंस ने मारा पंजा, तो बिलबिला उठे विराट…. हम टीम पर अधिक दबाव डाल रहे
अगली स्लाइड में देखिए स्कोरकार्ड
गौतम गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता नाइट राइडर्स सीजन दर सीजन मजबूत होते जा रहे हैं। गौतम की गंभीर कप्तानी टीम को फर्श से अर्श तक ले जा चुकी है। कुछ मैच छोड़ दिए जाएं तो नाइट राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया है।
अगली स्लाइड में देखिए स्कोरकार्ड
दिल्ली डेयरडेविल्स:जहीर खान (कप्तान), संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), अमित बावने, कोरे एंडरसन, क्रिस मौरिस, कगिसो रबाडा, पैट कमिंस, अमित मिश्रा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), सुनील नरेन, रॉबिन उथप्पा (विकेटकीपर), युसुफ पठान, शेल्डन जैक्सन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, क्रिस वोक्स, नाथन कुल्टर नाइल, उमेश यादव और कुलदीप यादव।
अगली स्लाइड में देखिए स्कोरकार्ड