IPL 2022 KKR vs RR Highlights: कोलकाता ने राजस्थान को एकतरफा मैच में 7 विकेट से हराया
IPL 2022 KKR vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज 47 वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जिस मैच में कोलकाता ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया।;
IPL 2022 KKR vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज 47 वा मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह इस सीजन दोनों टीम के बीच दूसरी भिड़ंत है, पहले मैच में आरआर ने केकेआर को 7 रन से हराया था। अगर दोनों टीम की अंक तालिका में बात की जाए तो आरआर 9 मैच में 6 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है, तो केकेआर की टीम 9 मैच में मात्र तीन जीत के साथ आठवें स्थान पर मौजूद है। दोनों टीम को अपने पीछले मैच में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीम जीत से लिए बेताब नजर आ रही है, ऐसे में इन दोनों टीम के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला।
केकेआर की टीम 7 विकेट से जीती
दूसरी पारी - KKR - 158 / 3 - 19.1 ओवर
20वा ओवर - कुलदीप सेन के इस ओवर की पहली गेंद पर ही नीतीश राणा ने छक्का लगाकर टीम को जितवा दिया।
19वा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 17 रन लुटाए, टीम का स्कोर पहुंचा 152/3 रन, नीतीश और रिंकू के निजी स्कोर 42 - 42 रन।
18वा ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में 13 रन लुटाएं, जिसके बाद टीम का स्कोर पहुंचा 135/3 रन।
17वा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, इस ओवर के बाद नीतीश राणा अपने निजी 39 रन ही पहुंचे।
16वा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में 7 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 114/3 रन।
15वा ओवर - रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में 6 रन दिए, नीतीश राणा अपने 38 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे।
14 ओवर - युजवेंद्र चहल इस ओवर में 5 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 100 रन के पार 101/3 रन।
13वा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 11 रन खर्च करके केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर का महत्त्वपूर्ण विकेट चटकाया। श्रेयस के बाद बल्लेबाजी के लिए रिंकू सिंह आए मैदान पर।
12वा ओवर - युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में 10 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 85/2 रन।
11वा ओवर - रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में 16 रन लुटाए, नीतीश ने 1 छक्का और 2 चौके जड़े, नीतीश अपने निजी 23 रन पर पहुंचे।
दसवा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में 9 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 59/2 रन ।
नौवा ओवर - रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए, खिलाड़ी पर बराबर दवाब बनने की कोशिश। टीम का स्कोर पहुंचा 50 रन।
आठवा ओवर - युजवेंद्र चहल ने अपने इस मैच के पहले ओवर में 6 रन दिए, श्रेयस अय्यर पहुंचे अपने निजी 18 रन के स्कोर पर।
सातवा ओवर - रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में 8 रन खर्च किए, टीम का स्कोर पहुंचा 40/2 रन।
छठवा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 7 रन देकर बाबा इंद्रजीत का विकेट चटकाया। उनके बाद नीतीश राणा बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए।
पांचवा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 4 रन दिए, बाबा इंद्रजीत और श्रेयस अय्यर नाबाद क्रीज पर मौजूद। टीम का स्कोर पहुंचा 25/1 रन।
चौथा ओवर - कुलदीप सेन ने इस ओवर में 6 रन दिए, साथ एरोन फिंच 4 रन का विकेट चटकाया। टीम का स्कोर पहुंचा 21/1 रन।
तीसरा ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में भी मात्र 4 रन दिए, विकेट के लिए दवाब बनने की कोशिश, और टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी।
दूसरा ओवर - प्रसिद्धि कृष्णा ने इस ओवर में 5 रन दिए मात्र, टीम का स्कोर पहुंचा 11 रन।
पहला ओवर - ट्रेंट बोल्ट ने इस पहले ओवर में 6 रन दिए, केकेआर की पारी की शुरूआत करने बाबा इंद्रजीत और एरोन फिंच आए मैदान पर।
पहली पारी - RR - 152 / 5 - 20 ओवर
20 वा ओवर - शिवम मावी ने इस ओवर में 10 रन दिए, टीम ने 20 ओवर में बनाए 152/5 रन। सिमरोन हेटमायर ने 13 गेंद में खेली 27 रन की ताबड़तोड़ नाबाद पारी।
19वा ओवर - टिम साउथी ने इस ओवर में 20 रन लुटाए, टीम का स्कोर पहुंचा 142/5 रन। सिमरोन हेटमायर ने दो गगन चुंबी छक्का लगाए।
18वा ओवर - शिवम मावी ने इस ओवर में 7 रन देकर के कप्तान संजू सैमसन 54 रन का विकेट चटकाया, विकेट के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 122/3 रन।
17वा ओवर - टिम साउथी ने इस ओवर में 7 रन देकर रियान पराग 19 रन का विकेट चटकाया, विकेट के बाद टीम का स्कोर हुआ 115/4 रन।
16वा ओवर - सुनील नरेन ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 108/3 रन।
15वा ओवर - उमेश यादव ने इस ओवर में मात्र 5 रन दिए, टीम का स्कोर पहुंचा 105/3 रन।
14वा ओवर - अंकुल रॉय ने इस ओवर में 10 रन देकर करुण नायर 13 का विकेट चटकाया। साथ ही कप्तान संजू सैमसन ने अपना अर्ध शतक पूरा किया। टीम ने भी अपने 100 रन किए पूरे।
13वा ओवर - टिम साउथी ने इस ओवर में 12 रन लुटाएं, जिसके बाद कप्तान संजू सैमसन 49 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे। टीम का स्कोर भी पहुंचा 90/2 रन।
12वा ओवर - सुनील नरेन ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए, अपनी टीम के लिए एक किफायती ओवर डाला। टीम का स्कोर पहुंचा 78/2 रन।
11वा ओवर - शिवम मावी ने इस ओवर में 11 रन लुटाएं, जिसके बाद संजू सैमसन अपने 41 रन के निजी स्कोर पर पहुंचे। टीम का स्कोर हुआ 74/2 रन।
दसवा ओवर - अंकुल रॉय ने इस ओवर में मात्र 4 रन खर्च किए, जिस के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 62/2 रन।
नौवा ओवर - टिम साउथी ने इस ओवर में 9 रन देकर इन फॉर्म बल्लेबाज़ जोस बटलर 22 को आउट किया। बटलर के बाद बल्लेबाजी के लिए करुण नायर आए मैदान पर।
आठवा ओवर - सुनील नरेन ने इस ओवर में मात्र 7 रन दिए, कोलकाता की ओर से कसी हुई गेंदबाजी की वजह से राजस्थान ने 8ओवर में मात्र 49/1 रन बना पाई है।
सातवा ओवर - शिवम् मावी ने इस मैच के अपने पहले ओवर में मात्र 5 रन दिए, टीम के लिए एक किफायती ओवर। टीम का स्कोर पहुंचा 42/1 रन।
छठवा ओवर - अंकुल रॉय के इस ओवर में 11 रन पड़े, संजू सैमसन ने एक गगनचुंबी छक्का लगाया, जिसकी बदौलत वो अपने निजी स्कोर 21 रन पर पहुच।
पांचवा ओवर - उमेश यादव ने इस ओवर में 15 रन दिए, इस ओवर में तीन चौके पड़े, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर पहुंचा 27/1 रन।
चौथा ओवर - सुनील नरेन ने इस ओवर में 5 रन दिए, चार ओवर के बाद टीम का स्कोर पहुंचा 12/1 रन।
तीसरा ओवर - उमेश यादव ने इस ओवर में बिना कोई रन दिए देवदत्त पडिक्कल का विकेट चटकाया। तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान संजू सैमसन आए मैदान पर।
दूसरा ओवर - अंकुल राय ने इस ओवर में मात्र 3 रन दिए टीम का स्कोर पहुंचा दो ओवर के बाद 7 रन।
पहला ओवर - उमेश यादव ने इस ओवर में मात्र 4 रन दिए, आरआर की ओर से पारी की शुरूआत करने जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल आए है।
कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम
एरोन फिंच, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, अंकुल रॉय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, उमेश यादव, टिम साउथी और शिवम मावी।
राजस्थान रॉयल्स की आज टीम
जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन, करुण नायर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन।
राजस्थान रॉयल्स की टीम
संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसें, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर।
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम
आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, पैट कमिंस, नितीश राणा, शिवम मावी, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, अनुकूल रॉय, रसिख डार, चमिका करुणारत्ने, बाबा इंद्रजीत, अशोक शर्मा, प्रथम सिंह, अभिजीत तोमर, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार, मोहम्मद नबी, अमन खान, उमेश यादव।