Legends League Cricket: एक बार फिर मैदान पर दिखेगा 'दादा' का जलवा, LLC में खेलेंगे खास चैरिटी मैच

Legends League Cricket: पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गेंगुली एक बार फिर मैदान पर उतरने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वह लेगेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में एक खास चैरिटी मैच खेलेंगे।

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-07-30 12:13 IST

Sourav Ganguly (Image credit: Twitter)

Legends League Cricket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) एक बार फिर मैदान पर बल्लेबाजी करते दिखेंगे। उन्होंने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के एक खास मैच में खेलने के लिए हामी भर दी है। गांगुली ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से इस बात की पुष्टि की है। हाल ही में एलएलसी के आयोजक ने घोषणा किया था कि इस टूर्नामेंट का दूसरे संस्करण का आयोजन भारत में किया जाएगा। ऐसे में भारतीय प्रशंसक अपने चहेते दादा को मैदान पर खलते हुए देख सकेंगे।

दादा ने जिम में पसीना बहाया

पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने इंस्टाग्राम पर जिम में पसीना बहाते हुए खुद की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। उन्होंने तस्वीरें साझा करते हुए बताया कि "आज़ादी के महत्सोव को लेकर चैरिटी फंड जुटाने के लिए होने वाले गेम में तैयार होने के लिए प्रशिक्षण का आनंद ले रहा हूँ। आजादी के 75 वर्ष होने के साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए लीजेंड्स क्रिकेट लीग के दिग्गजों के साथ खेलूँगा।"

कई दिग्गज होंगे लीग का हिस्सा

लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे संस्करण में कई दिग्गज क्रिकेट खेलते नजर आएंगे। कई खिलाड़ियों के खेलने की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें विरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, यूसुफ पठान, हरभजन सिंह, जैक कैलिस, मुथैया मुरलीधरन, डेल स्टेन, चमिंडा वास, ब्रेट ली और सेन वाटसन जैसे नाम शामिल है।

एलएलसी के सीईओ रमन रहेजा ने दादा का किया धन्यवाद

लेगेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के सीईओ और सह संस्थापक रमन रहेजा ने कहा कि, 'हम महान क्रिकेटर सौरव गांगुली का धन्यवाद करना चाहते हैं कि उन्होंने एक मुकाबले के लिए हामी भरी है। यह मुकाबला काफी खास रहने वाला है क्योंकि यह मैच सामाजिक कारण के लिए खेला जा रहा है। वो पहले भी महान थे और आज भी महान हैं। क्रिकेट के लिए दादा हमेशा सबसे आगे रहते हैं। LLC परिवार में हम उनका स्वागत करते हैं। उम्मीद है उनको भी यहां काफी अच्छा लगेगा।

आपको बता दे कि दादा ने 1996 में लॉर्ड्स के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और पहले मैच में ही शतक जड़ दिया था। सौरव गांगुली को उनके बल्लेबाजी के स्टाइल और अपनी कप्तानी के लिए जाना जाता था। उन्हें दादा और प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम भी जाना जाता है। उन्होंने भारत के लिए 113 टेस्ट और 311 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें कुल 38 शतक की मदद से 18,575 रन बनाए हैं। उन्होंने सभी प्रारूपों में भारत के लिए 195 मैचों में कप्तानी की हैं, जिसमें 97 मैच में भारत की जीत मिली।

Tags:    

Similar News