डेविस कप फार्मेट छोटा करने पर विचार , अंतिम फैसला लंदन में

वर्तमान में ओलंपिक मूवमेंट में यूपी का महत्वपूर्ण दबदबा है तथा आने वाले समय में उम्मीद है कि यूपी भारतीय खेल पटल पर एक महत्वपूर्ण पहचान बनाएगा।यह बात श्री अनिल खन्ना (सदस्य, इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, अध्यक्ष, एशियन

Update: 2018-03-07 09:55 GMT
लखनऊ बन रहा है इंटरनेशनल स्पोर्ट्स हबःअनिल खन्ना

लखनऊ:वर्तमान में ओलंपिक मूवमेंट में यूपी का महत्वपूर्ण दबदबा है और आने वाले समय में उम्मीद है कि यूपी भारतीय खेल पटल पर एक महत्वपूर्ण पहचान बनाएगा।यह बात श्री अनिल खन्ना (सदस्य, इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, अध्यक्ष, एशियन टेनिस फेडरेशन, चेयरमैन, आईओए वित्त समिति) ने बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकादमी में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में कही।

यूपी में इंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित हो रहा

यूपी के खेल के आधारभूत ढांचे को सराहते हुए अनिल खन्ना ने कहा कि जिस तरह काइंटरनेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर यूपी में विकसित हो रहा है उससे निश्चित रूप से आने वाले समय में यूपी खासकर लखनऊ इंटरनेशनल खेल हब के रूप में अपनी पहचान बनाएगा और मुझे उम्मीद है कि यूपी यूथ नेशनल गेम्स की भी भविष्य में मेजबानी करेगा। उन्होंने कहा कि बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी तो एक माइलस्टोन है तथा अब यहां इकॉना स्टेडियम में क्रिकेट, टेनिस और फुटबॉल की सुविधाओं का विकास हो रहा है। हम लखनऊ में इंटरनेशनल लेवल की सुविधाएं जुटाएंगे और कोशिश करेंगे कि डेविस कप टेनिस टूर्नामेंट के प्रतिष्ठित मुकाबलों का आयोजन हम लखनऊ में कराएंगे।

उन्होंने डेविस कप के फार्मेट में बदलाव की चर्चा पर कहा कि चार सप्ताह के वर्तमान फार्मेट की जगह एक सप्ताह के फार्मेट के लिए 21 मार्च को लंदन में डेविस कप कमेटी की बैठक में विचार होगा।

यूपी का हर बच्चा ओलंपिक मूवमेंट से जुड़ेगा

इस अवसर पर विराज सागर दास ने कहा कि यूपी में खेल सुविधाओं में बढ़ोत्तरी हो रही है तथा हम यूपी में हर बच्चों को ओलंपिक मूवमेंट से जोड़ेंगे जिससे उम्मीद है कि यूपी आने वाले समय में खेल में आगे बढ़कर एक अलग पहचान बनाएगा। हम इस दिशा में काम कर रहे है। हम चाहते है कि यहां ज्यादा से ज्यादा आयोजन हो जिससे बच्चों को बेहतर एक्सपोजर मिले। इसके लिए हम यूपी में बेहतर कोच व अकादमी बनाने की दिशा में काम कर रहे है।

इस दौरान भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन कें कोषाध्यक्ष और यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनन्देश्वर पांडेय ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि यूपी में जल्द राष्ट्रीय खेलों का भी आयोजन हो।

वरिष्ठ खेल प्रशासक को यूपी ओलंपिक एसोसिएशन ने किया सम्मानित

इस दौरान विराज सागर दास (अध्यक्ष, यूपी ओलंपिक एसोसिएशन, चेयरमैन, आईओए यूथ कमीशन, चेयरमैन, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन) ने अनिल खन्ना को भारतीय खेलों को नई दिशा देने वाले अखिलेश दास गुप्ता की स्मृति में एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अनिल खन्ना ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि अखिलेश दास जी मेरे गहरे मित्र थे तथा उन्होंने कई टेनिस टूर्नामेंटों के आयोजन में प्रायोजन दिलाकर काफी मदद की थी। उनके नाम से स्मृति चिन्ह मिलना गौरव की बात है।

बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

सम्मान समारोह में यूपी ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अभिजीत सरकार, यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन की ओर से सचिव अरूण कक्कड़ और कोषाध्यक्ष डा.सुधर्मा सिंह, यूपी टेनिस एसोसिएशन के सचिव सीपी कक्कड़ सहित टीपी हवेलिया, एसके तिवारी, जसपाल सिंह और सुधीर शर्मा ने भी अनिल खन्ना का बुके देकर सम्मानित किया।

Tags:    

Similar News