Wimbledon 2017: पहली बार Kubot और Melo के नाम हुआ पुरुष युगल खिताब

ब्राजील के मार्सेलो मेलो और पोलैंड के लुकास कुबोत ने रविवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया।;

Update:2017-07-16 18:52 IST
Wimbledon 2017: पहली बार Kubot और Melo के नाम हुआ पुरुष युगल खिताब

लंदन: ब्राजील के मार्सेलो मेलो (Marcelo Melo) और पोलैंड के लुकास कुबोत (Lukasz Kubot) ने रविवार को साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का पुरुष युगल खिताब जीत लिया।

मेलो और कुबोत ने पांच सेट तक चले मुकाबले में ऑस्ट्रिया के ओलीवर माराक (Oliver Marach) और क्रोएशिया के मेट पेविक (Mate Pavic) को हराया। यह मुकाबला चार घंटे 39 मिनट तक चला।



मेलो और कुबोत ने यह मुकाबला 5-7, 7-5, 7-6(2), 3-6, 13-11 से अपने नाम किया। यह मेलो और कुबोत का जोड़ीदार के रूप में पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है। इस जीत के साथ मेलो सोमवार को पुरुष युगल रैंकिंग में एक बार फिर से शीर्ष पर पहुंच जाएंगे।

यह भी पढ़ें ... Wimbledon 2017: वेस्नीना-माकारोवा ने जीता महिला युगल खिताब

मेलो दूसरी बार विंबलडन फाइनल में पहुंचे थे। 2013 में वह इवान डोडिग (Ivan Dodig) के साथ खिताबी जंग तक पहुंचे थे लेकिन अमेरिका के ब्रायन बंधुओं के हाथों उन्हें हार मिली थी।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News