हरारे: 'कैप्टन कूल' नाम से मशहूर इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी बुधवार को वन डे इंटरनेश्नल मैचों में 350 प्लेयर्स को पैवेलियन भेजने वाले वर्ल्ड के चौथे और देश के पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बनाया नया कीर्तिमान
-महेंद्र सिंह धोनी ने यह उपलब्धि जिम्बाब्वे के खिलाफ तीसरे और अंतिम वन डे मैच के दौरान हासिल की है।
-धोनी ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में पारी के 33वें ओवर में बॉलर जसप्रीत बुमरा की बॉल पर एल्टन चिगुम्बुरा का कैच लिया।
-महेंद्र सिंह धोनी ने अभी तक 261 कैच किए हैं और उन्होंने 278 मैचों में 89 स्टंप आउट किए हैं।
ये हैं टॉप 3 रिकॉर्ड होल्डर
-श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा 482 क्रिकेटरों को आउट कर इस लिस्ट में टॉप पर हैं।
-कुमार संगकारा के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (472) दूसरे और साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर (424) तीसरे पायदान पर हैं।
-50 ओवर के वन डे मैच में महेंद्र सिंह धोनी 300 के क्लब में पहुंचने वाले एकमात्र इंडियन प्लेयर हैं।
-धोनी ने यह उपलब्धि जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वन डे मैच के दौरान हासिल की थी।