ऑनलाइन स्टेट अंडर-18 चैंपियनशिप, शतरंज में नारायण बने स्टेट चैंपियन

Mainpuri News: ऑनलाइन स्टेट अंडर-18 चैम्पियनशिप में शतरंज में मैनपुरी के नारायण स्टेट चैंपियन हैं।

Reporter :  Praveen Pandey
Published By :  Ashiki
Update: 2021-06-03 17:08 GMT

नारायण बने स्टेट चैम्पियन (Photo-Social Media)

घिरोर/मैनपुरी: पूरे विश्व में कोरोना काल में सभी खेल प्रतियोगिताएं स्थगित हुई हैं। पिछले वर्ग शतरंज की भी सभी प्रतियोगिताएं रद्द हो गई थीं। ए.आई.सी.एफ के अध्यक्ष संजय कपूर और यूपी के सचिव ए. के रायजादा के प्रयासों से स्टेट अंडर-18 चैम्पियनशिप ऑनलाइन 2 से 3 जून तक आयोजित हुई, जिसमें नियम था कि जिस कमरे में बैठकर खिलाड़ी खेलेगा। वह खेल के दौरान पूर्ण रूप से बंद रहेगा।

कैमरे के सामने न खिलाड़ी अपने स्थान से उठ सकेगा और न इधर-उधर देख सकेगा। यदि नेट सर्वर डाउन होगा तो खिलाड़ी स्वतः ही हार जायेगा। ऐसी कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए नाहिली घिरोर निवासी 14 वर्षीय नारायण चैहान ने चैम्पियनशिप जीत कर एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में प्रदेश के लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर, बनारस, सोनभद्र, बरेली जैसे बड़े शहर के साथ मैनपुरी के ओम चैहान और घिरोर के नारायण चैहान ने भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

इस प्रतियोगिता में प्रदेश के कुल 26 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दो दिन मेंकुल पांच राउंड खेले गए। जिसमें नारायण ने पहले चार गेम जीतकर सभी खिलाड़ियोंसे लीड बना ली। अंतिम राउंड में उन्हें केवल ड्रा की आवश्यकता थी। अंतिम राउंड मेंगाजियाबाद के माणिक्य नेगी ने 14 चालों के बाद नारायण के सामने ड्रा का प्रस्तावरखा जिसे नारायण ने स्वीकार कर लिया क्योंकि वह 4.5 अंकों पर चैम्पियनशिप जीतरहे थे। बनारस के ऋषि सिंह चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहे। मैनपुरी केओम चैहान 3.5 अंक लेकर पांचवे स्थान पर रहे।

ऑन लाइन अंडर-16 प्रतियोगिता 4 से 5 जूनव अंडर-14 प्रतियोगिता 6 से 7 जून के मध्य खेली जायेगी। नारायण चैहान दोनोंप्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे थे। नारायण चैहान के स्टेट चेम्पियन बनने परएसडीएम अनिल कुमार कटियार, तहसीलदार नरेंद्र सिंह यादव, थाना प्रभारी पहलवान सिंह, बीडीओजितेंद्र कुमार, ईओ सुभाषचंद, ब्लॉक प्रमुख सत्यपाल सिंह यादव, राम औतारयादव, गुरुदयाल यादव, उपदेश यादव, अनुपम गुप्ता, अनिल गुप्ता, अरुण प्रताप सिंह चैहान, गोविंद भदौरिया, चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश जाटव, सुनील यादव, कोच संजय दुबे, जिला चेस सचिव गजेंद्र चैहान, राकेश गुप्ता आदि ने बधाई दी और आने वाली प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

Tags:    

Similar News