रियो डी जेनेरियो : भारतीय निशानेबाज मेराज अहमद खान का स्कीट में मुकाबला जारी है। मैराज सहित पांच शूटरों के अंक 121 हो जाने के कारण अब फैसला शूटऑफ से होगा। स्कीट में मेराज पहले और दूसरे स्टेज को मिलाकर अब तक 121 अंक हासिल कर लिए हैं।
एक अन्य शूटर गुरप्रीत सिंह 25 मीटर रैपिड फायर के फाइनल के लिए 2 अंक से क्वालिफाई नहीं कर सके। उन्होंने दूसरे दिन 292 अंक हासिल किए। गुरप्रीत शुक्रवार को 25 मीटर रैपिड फायर स्पर्धा के क्वालिफिकेशन स्टेज-1 में 289 अंक के साथ 10वें स्थान पर रहे थे।
मेराज खान का शूटऑफ मुकाबला जारी है। पांच शूटरों के अंक बराबर हो गए हैं। ऐसे में पांचवें और छठे स्थान के लिए शूटऑफ ही विकल्प था। शुक्रवार को मेराज ने 72 का स्कोर किया था।