Malaysia Masters 2022: सेमीफाइनल मुकाबले में हारे एचएस प्रणय, भारत का सफर खत्म
भारतीय शटलर एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के खिलाफ 17-21, 21-9, 21-17 से हारे। इसके साथ ही टूर्नामेंट में भारत का सफर खत्म हो गया।
Malaysia Masters Semi-final 2022: भारतीय शटलर एचएस प्रणय (HS Prannoy) मलेशिया मास्टर सुपर 500 के सेमीफाइनल मुकाबले में हारे। शनिवार को हुए इस मुकाबले में उन्हें हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के हाथों हार का सामना करना पड़ा। प्रणय को मिली हार के साथ ही मलेशिया मास्टर्स में भारत का सफर खत्म हो गया। इससे पहले दो बार ओलंपिक पदक विजेता पीवी क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार कर बाहर हो गई थी।
एक घंटे 4 मिनट तक चले इस मुकाबले में एनजी का लोंग एंगस ने प्रणय को 17-21, 21-9, 21-17 से हराया। यह चार सालों में पहला मौका था जब प्रणय को एनजी के सामने हार का सामना करना पड़ा। लोंग एंगस ने प्रणय को आखिरी बार सितंबर 2018 में चाइना ओपन में मेन्स सिंगल्स के पहले दौर में हराया था। उसके बाद से दोनों के बीच तीन मुकाबले हुए थे और भारतीय शटलर ने तीनों मैच अपने नाम किया था। एचएस प्रणय और लॉन्ग अब तक 9 बार आमने-सामने हो चुके है। जिसमें एचएस प्रणय ने 4 मैच और एचजी ने 5 मुकाबले जीते है।
पहला सेट जीतने के बावजूद गंवाया मैच
एचएस प्रणय मलेशिया मास्टर्स में अच्छे लय में दिख रहे थे। उन्होंने सेमीफाइनल मैच में शानदार खेल दिखाते हुए पहला सेट 21-17 से अपने नाम कर 1-0 की बढ़त बना ली थी। दूसरे सेट में प्रणय नियंत्रण में नहीं लग रहे थे, उन्होंने कई सारी गलतियां भी की। विरोधी खिलाड़ी ने उसका फायदा उठाते हुए दूसरा सेट अपने नाम कर लिया। आखिरी और निर्णायक सेट में प्रणय एक समय पर आगे चल रहे थे, उन्होंने 8-3 की बढ़त बनाई हुई थी। मगर हांगकांग के खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले 9 में से 8 पॉइंट्स अपने नाम कर लिए। प्रणय ने वापसी करने की पूरी कोशिश की मगर लॉन्ग ने 21-17 से सेट जीतकर मैच अपने नाम कर लिया।
एचएस प्रणय ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में जापान के कांता सुनायामा को 25-23, 22-20 से हराया था। वहीं स्टार भारतीय शटलर पीवी सिंधु अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला ताई जू के खिलाफ 13-21, 21-12, 12-21 से हार गई थी। यह सिंधु की ताई जू के खिलाफ लगातार 7वीं हार थी।