ब्रिस्बेन : आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस अगले महीने इंग्लैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए फिट हो गए हैं। टूर्नामेंट से पहले हुए फिटनेस टेस्ट में यहां उन्हें फिट घोषित किया गया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने स्टोइनिस के फिट होने की पुष्टि की है। स्टोइनिस को इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ 5 मई को अभ्यास के दौरान दाहिने कंधे में चोट लग गई थी। भारत में हुए स्कैन के बाद स्टोइनिस स्वदेश लौट आए थे।
ये भी देखें : आईपीएल नहीं चैम्पियंस ट्रॉफी में होगी गेंदबाजों की असली परीक्षा
क्रिकेट आस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, उन्होंने गेंदबाजी की और मेडिकल स्टाफ चोट से उबरने की उनकी प्रगति से खुश है। स्टोइनिस ने आईपीएल में पंजाब के लिए तीन पारियों में महज 17 रन बनाए थे और दो विकेट लिए थे। उन्होंने आस्ट्रेलिया के लिए तीन एकदिवसीय मैच खेले हैं और 96 की औसत से रन बनाए हैं। जनवरी में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 146 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी कारण उनका औसत इतना अच्छा है।
एक जून से शुरू हो रही चैम्पियंस ट्रॉफी में आस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच तीन जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है।