Martin Guptill Record: गुप्टिल ने तोड़ा विराट कोहली का रिकार्ड, टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बने खिलाड़ी
मार्टिन गुप्टिल ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली को पछाड़ते हुए टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
Martin Guptill Record: न्यूज़ीलैंड के ओपनर बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने टी-20 (martin guptill t20 record) क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। भारत के खिलाफ रांची में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच के पहले ओवर में गुप्टिल ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस मैच में 14 रन बनाते ही उनके 3231 रन पुरे हो गए. साथ ही उन्होंने विराट कोहली का भी रिकार्ड तोड़ दिया है.
भारत के विस्फोटक बल्लेबाज को पिछाड़ा
बता दें कि गुप्टिल ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज विराट कोहली (Virat kohli t20 record) को पछाड़ते हुए टी-20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने टी-20 फॉर्मेट में 87 पारियां खेली है, जिसमें 3227 रन उनके नाम दर्ज है. वहीं गुप्टिल को 3228 का आंकड़ा छूने में 107 पारियां लगी.
टी20 अंतराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
टी20 अंतराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले यह 5 बल्लेबाज है। पहले नंबर पर मार्टिन गुप्टिल है, जिन्होंने 3231 रन बनाए है। वहीं, दूसरे नंबर पर विराट कोहली, जिन्होंने 3227 रन बनाए है। तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा ने 3086 रन बनाए है, चौथे नंबर पर एरोन फिंच ने 2608 रन बनाए है. वहीं, पांचवे नंबर पर पॉल स्टर्लिग ने 2570 रन बनाए है।
टी20 में 159 छक्के जड़े है
मार्टिन गुप्टिल ने 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था. गुप्टिल ने अभी 111 टी-20 की 107 पारियां खेली है, जिसमें उन्होंने 3248 रन बनाए हैं. मार्टिन गुप्टिल के नाम 2 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी हैं. मार्टिन गुप्टिल ने इंटरनेशनल टी20 में 159 छक्के जड़े है.
मात्र 10 रन से थे पीछे
बता दें कि टी20 सीरीज के पहले मैच में मार्टिन गुप्टिल ने 70 रनों की धुआंधार पारी खेली थी. जिसमें वह विराट कोहली से मात्र 10 रन पीछे थे. लेकिन शुक्रवार को रांची में खेले जा रहे दूसरे टी20 मैच में गुप्टिल ने 15 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने विराट कोहली का रिकार्ड तोड़ दिया है.