मैरीकॉम नहीं जा पाएंगी रियो ओलंपिक, वाइल्ड कार्ड की अर्जी हुई खारिज

Update:2016-06-23 14:51 IST

दिल्लीः भारतीय मुक्केबाज मैरी कॉम इस साल रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पाएंगी, क्योंकि अंतरराष्ट्रीय ओलिम्पिक संघ (आईओसी) ने मैरी कॉम के लिए वाइल्ड कार्ड देने से इनकार कर दिया है। जबकि मैरीकॉम पांच बार महिला विश्व चैम्पियन और लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी हैं।

आईओसी ने क्या कहा?

-पिछले दो ओलंपिक में कई देशों से आठ या उससे अधिक मुक्केबाज़ शामिल हुए थे।

-आईओसी ने कहा कि इस लिए उन देशों के मुक्केबाजों को वाइल्ड कार्ड नहीं दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें...जब खेल के मैदान में भूतों ने जमा लिया कब्‍जा तब क्‍या हुआ?

-पिछले दोनों ही खेलों में भारत के आठ मुक्केबाज शामिल थे।

-इसीलिए मैरी कॉम को वाइल्ड कार्ड नहीं दिया गया।

क्या कहा भारतीय मुक्केबाज़ कमेटी के चेयरमैन किशन नारसी ने?

-अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने नए नियम बनाए हैं।

-संघ के इस फैसले को हमें मानना ही होगा।

ये भी पढ़ें...ये थे रिंग के किंग के 12 सक्सेस फॉर्मूले, माइंड गेम से बदलता था खेल

-नए मुल्कों में मुक्केबाजी को बढ़ावा मिले इस लिए संघ ने ये फैसला लिया है।

-वाइल्ड कार्ड उन्हीं देशों के मुक्केबाज़ों को दिए जाएं, जिन्होंने पिछले खेलों में हिस्सा नहीं लिया था।

Tags:    

Similar News