मैरीकोम ने पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन तेलंगाना की निखत को 4-1 से हराया
पुरुष वर्ग में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा रहा और सात वजन वर्ग में आल इंडिया फाइनल होगा।दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में मैरीकोम ने 22 साल की पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन तेलंगाना की निखत को 4-1 से हराया।;
गुवाहाटी: छह बार की विश्व चैंपियन मैरीकोम ने उभरती हुई युवा खिलाड़ी निखत जरीन की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए खंडित फैसले में जीत के साथ गुरुवार को यहां इंडिया ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के महिला 51 किग्रा वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
पुरुष वर्ग में भारतीय मुक्केबाजों का दबदबा रहा और सात वजन वर्ग में आल इंडिया फाइनल होगा।दिन के सबसे रोमांचक मुकाबले में मैरीकोम ने 22 साल की पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन तेलंगाना की निखत को 4-1 से हराया।
ये भी देखें : गौतम गंभीर ने लोकसभा सीट से जीत के बाद अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना
घरेलू सरजमीं में 51 किग्रा में प्रतिस्पर्धी पदार्पण कर रही मैरीकोम ने अपने अनुभव के दम पर निखत को हराया। शुक्रवार को फाइनल में मैरीकोम का सामना मिजोरम की वनलाल दुआती से होगा। पुरुष वर्ग में 17 भारतीयों ने 10 वजन वर्ग के फाइनल में जगह बनाई।
पूर्व विश्व युवा चैंपियन सचिन सिवाच ने उलटफेर करते हुए सर्वसम्मत फैसले में राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन गौरव सोलंकी को हराकर 51 किग्रा के फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित पंघाल से होगा।
पंघाल ने सेमीफाइनल में राष्ट्रीय चैंपियन पीएस प्रसाद को हराया। सिवाच ने कहा, ‘‘अमित ने पिछले कुछ समय में काफी सुधार किया है लेकिन यह मेरे पास बड़ी प्रतियोगिता में अपनी क्षमता दिखाने का अच्छा मौका है। मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने और खिताब जीतने की उम्मीद है।’’
ये भी देखें : Election Results 2019: किसी ने बनाया जीत का रिकार्ड तो कोई चूका
तीन साल पहले यहीं राष्ट्रीय चैंपियन बने शिव थापा ने पोलैंड के डी क्रिस्टियन स्केपांस्की को 5-0 से हराया। शुक्रवार को 60 किग्रा के फाइनल में उनका सामना मनीष कौशिक से होगा।
भारत को पुरुष 75 किग्रा वर्ग में झटका लगा जब मनजीत पंघाल का घुटना पहले ही दौर में मुड़ गया और उन्हें फिलिपीन्स के युमिर फेलिक्स डेलोस संतोष के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। फाइनल में संतोष का सामना आशीष कुमार से होगा।
पूर्व एशियाई चैंपियन थाईलैंड के चतचाई देचा बुतदी ने पुरुष 56 किग्रा में उलटफेर करते हुए विश्व चैंपियनशिप के पूर्व कांस्य पदक विजेता गौरव बिधूड़ी को हराया। फाइनल में उनका सामना कविंदर सिंह बिष्ट से होगा।
पुरुष 64 किग्रा वर्ग के फाइनल में रोहित टोकस का सामना मारिशस के कोलिन लुई रिचार्नो से होगा।
(भाषा)