पाकिस्तानी क्रिकेट टीम पर इस खानदान ने जमा रखा है कब्जा, जानें पूरा माजरा
लखनऊ: क्रिकेट के शौकीन आपको पूरी दुनिया में मिलेंगे। यही नहीं, कई लोग तो क्रिकेट के इतने दीवाने हैं कि किसी भी टीम की हार या जीत पर रोने लगते हैं या कुछ और करने लगते हैं। अगर आप भी क्रिकेट के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से जुड़ी एक रोचक बात बताने वाले हैं।
दरअसल, पकिस्तान में एक खानदान ऐसा है, जिसने पकिस्तान क्रिकेट टीम पर अपना कब्जा जमा लिया है। मतलब ये कि इस खानदान के कुल तीन लोग पाकिस्तान की ओर से क्रिकेट खेलते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि कौन हैं वो लोग। वो क्रिकेटर्स और कोई नहीं बल्कि कामरान अकमल, उमर अकमल और बाबर आजम हैं।
जहां कामरान अकमल और उमर अकमल सगे भाई हैं तो वहीं बाबर आजम दोनों के भतीजे हैं। हाल ही हुए एशिया कप में बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से खेले भी थे। तो कामरान अकमल, उमर अकमल और बाबर आजम वहीं क्रिकेटर्स हैं जिन्होंने पकिस्तान क्रिकेट टीम पर कब्जा किया हुआ है।