फीफा विश्व कप : स्टार फारवर्ड सलाह ने राष्ट्रपति को अपने फिट होने का आश्वासन दिया

Update: 2018-06-10 09:55 GMT

काहिरा : स्टार फारवर्ड मोहम्मद सलाह के नेतृत्व में मिस्र की फुटबाल टीम के सदस्यों ने 14 जून से रूस में शुरू हो रहे फीफा विश्व कप के लिए रवाना होने से पहले शनिवार को राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सीसी से मिलाकात की। समाचार एजेंसी एफे ने अल सीसी के प्रवक्ता द्वारा जारी एक बयान के हवाले से बाताया कि राष्ट्रपति ने 26 मई को यूरोपीय चैम्पियंस लीग के फाइनल में मोहम्मद सलाह को लगी चोट पर चिंता जताई।

ये भी देखें : फीफा विश्व कप : 40 साल बाद पहला मैच जीतना चाहेगा ट्यूनीशिया

राष्ट्रपति ने मुलाकात के दौरान टीम को यह बताया कि टूर्नामेंट के दौरान "अनुशासित एवं अच्छा व्यवहार" करना बहुत महत्वपूर्ण है।

ये भी देखें : महिला एशिया कप KualaLumpur : भारत हारा, बांग्लादेश बना चैम्पियन

राष्ट्रपति ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर पोस्ट किए एक संदेश में लिखा, "मुझे मिस्र के इन बच्चों पर पूरा भरोसा है कि वह जीत दर्ज करेंगे और अपने देश का नाम रौशन करेंगे।"

विश्व के अपने पहले मैच में मिस्र 15 जून को उरुग्वे से भिड़ेगी।

Tags:    

Similar News