Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तान के ऑलराउंडर खिलाड़ी मोहम्मद हफीज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है।;

Newstrack :  Network
Published By :  Chitra Singh
Update:2022-01-03 11:53 IST

Mohammad Hafeez Retirement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ऑल-राउंडर खिलाड़ी व पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने कथित तौर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। आईसीसी (ICC) ने इस खबर की पुष्टि की है।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने 2003 में पाकिस्तान क्रिकेट में डेब्यू (mohammad hafeez debut pakistan) किया था। उन्होंने 18 वर्षों तक राष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की ओर से शानदार पारी खेली। इस ऑल-राउंडर को प्रोफेसर हफीज के नाम से भी जाना जाता है। हफीज ने 2018 में टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले लिया था, लेकिन सीमित ओवरों में खेलना जारी रखा। वही आज हफीज ने मार्च में शुरू होने वाले पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपने संन्यास की घोषणा कर दी है। हालांकि वे टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

हफीज दुनिया भर में खेले जाने वाले फ्रेंचाइजी क्रिकेट के लिए हिस्सा लेंहे। इस प्रकार वे आगामी पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League 2022), सीपीएल 2022 (CPL 2022) और एलपीएल (LPL) जैसे अन्य टूर्नामेंटों में भी दिखाई देंगे।

ऐसा रहा मोहम्मद हफीज का अंतरराष्ट्रीय करियर (Mohammad Hafeez International career)

2003 में जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और अपना आखिरी मैच टी 20 विश्व कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला। मोहम्मद हफीज ने मैच के सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का नेतृत्व किया है। उन्होंने 29 मैचों में कप्तान की भूमिका निभाई है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान 60 से भी ज्यादा मैच जीते हैं।

मोहम्मद हफीज के क्रिकेट के आंकड़े (Mohammad Hafeez stats)

2003 से लेकर 2018 तक हफीज ने कुल 55 टेस्ट मैच खेले हैं, वहीं 218 वनडे, 119 टी20आई और 8 आईपीएल मैच खेले हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21 शतक और 64 अर्धशतक की मदद से लगभग 12,844 रन बनाए हैं। टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 224 रन, वनडे में 140 और टी20 इंटरनेशनल में 99 रन रहा है।


Tags:    

Similar News