Mohammed Shami ने बचाई हादसे में घायल शख्स की जान, खुद शेयर किया वीडियो

Mohammad Shami Saves Man's Life: शनिवार की देर रात को सामने आए एक वीडियो में शमी की बहादुरी देखी जा सकती है। कार हादसे में फंसे लोगों को क्रिकेटर ने रेस्क्यू किया।;

Update:2023-11-26 11:58 IST

Mohammad Shami Rescued A Man's Life (Pic Credit-Social Media)

Mohammad Shami Saves Man's Life: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने क्रिकेट के मैदान से बाहर भी अपनी वीरता का प्रदर्शन किया। जो वास्तविक जीवन में एक रक्षक (Saviour)साबित हुआ। तेज गेंदबाज की त्वरित सोच और साहस तब देखने को मिला। जब गेंदबाज ने नैनीताल की सुरम्य पहाड़ियों में सड़क दुर्घटना में शामिल एक व्यक्ति को मददकर उसकी जान बचाई। मोहम्मद शमी ने इस पूरी घटना का दिलचस्प विवरण सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे मोहम्मद शमी के फैंस सरप्राइज्ड और आभारी दोनों है।

शमी ने समय पर किया रेस्क्यू 

मोहम्मद शमी ने घटना के बारे में बताते हुए खुलासा किया कि हादसे में पीड़ित की कार उनके वाहन के ठीक सामने पहाड़ी सड़क से गिर आई थी। क्रिकेटर ने संभावित त्रासदी को देखकर रोकने के लिए तुरंत एक्शन लेते हुए , बचाव कार्य शुरू किया।

Full View

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो 

शमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बचाव के इस पल को कैद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमे कैप्शन लिखा कि, "हादसे में पीड़ित बहुत भाग्यशाली है, भगवान ने उन्हें दूसरा जीवन दिया। उसकी कार मेरी कार के ठीक सामने नैनीताल के पास पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। हमने उसे बहुत सुरक्षित रूप से बाहर निकाला," स्थिति की गंभीरता को देखकर सभी बचाव कार्य किए। शमी के फैंस ने उनके निस्वार्थ कार्य के लिए वीडियो पर खूब सारे सराहना के कॉमेंट्स भी शेयर किए है।

शमी को ड्राइविंग एडवेंचर्स का शौक

हाल ही में मोहम्मद शमी एक साक्षात्कार में, शमी ने अपने विविध ड्राइविंग अनुभवों के बारे में जानकारी शेयर की। जिसमें क्रिकेटर के उस पक्ष को दर्शाया गया जो फैंस को शायद ही कभी देखने को मिलता। एक साधारण परिवार और जगह से आने वाले शमी ने बाइक, कार, ट्रैक्टर, बस और यहां तक कि ट्रक सहित विभिन्न वाहन चलाने के अपने प्यार का खुलासा किया है। गाड़ी चलाने का उनका कौशल क्रिकेट के अलावा भी उनकी प्रतिभाओं पर प्रकाश डालता है।

Tags:    

Similar News