विंबलडन 2017: हाथ में चोट के कारण नोवाक जोकोविक का सफर खत्म

हाथ की चोट के कारण सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके।

Update: 2017-07-13 10:36 GMT
विंबलडन 2017: हाथ में चोट के कारण नोवाक जोकोविक का सफर खत्म

लंदन : हाथ की चोट के कारण सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट विंबलडन के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच सके। वह क्वार्टर फाइनल में चेक गणराज्य के थॉमस बर्डिख के खिलाफ कोर्ट पर उतरे थे, लेकिन चोट के कारण मुकाबला पूरा नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें .... विंबलडन 2017: टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड 15वीं बार क्वार्टर फाइनल में मारी एंट्री

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, तीन बार के विंबलडन विजेता जोकोविक ने बुधवार देर रात खेले गए मैच में पहला सेट 6-7 (2) से हारने के बाद मेडिकल टाइम आउट लिया। लेकिन दूसरे सेट में जब वह 0-2 से पीछे थे तब उन्होंन मैच न खेलने का फैसला किया।

यह भी पढ़ें .... विंबलडन 2017: बड़ा उलटफेर, मैराथन मुकाबले में मुलर ने नडाल को किया बाहर

जोकोविक के रिटायर होने के कारण 2010 विंबलडन के फाइनल में पहुंचने वाले बर्डिख को सेमीफाइनल का टिकट मिला। वह लगातार दूसरी बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। सेमीफाइनल में उनका सामना स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर से होगा।

--आईएएनएस

Similar News