T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की शर्मनाक हार, भारत के बाद जिम्बाब्वे ने दी करारी शिकस्त
T20 World Cup 2022: विश्व कप में आज पाकिस्तान बनाम जिम्बाब्वे की भिड़ंत हुई। इस मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और अंत में मैच को 1 रन से अपने नाम किया है।
T20 World Cup 2022 PAK vs ZIM: टी20 विश्व कप में 27 अक्टूबर आज को पाकिस्तान और जिम्बाब्वे की भिड़ंत हो रही है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के पर्थ स्टेडियम में शाम साढ़े 4 बजे से खेला जा रहा है। आपको बता दें, कि जिम्बाब्वे की कमान क्रेग एर्विन के हाथों में होगी तो वहीं पाकिस्तान की टीम का नेतृत्व बाबर आज़म करते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को अपने पहले ही मुकाबले में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। जबकि ज़िम्बाब्वे की टीम का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ बारिश के कारण रद्द हो गया था। आज के मैच में जिम्बाब्वे की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है।
PAK और ZIM की टीम स्क्वाड
पाकिस्तान टीम - बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
जिम्बाब्वे टीम - क्रेग एर्विन (कप्तान), रयान बर्ल, रेजिस चकाबवा, तेंदई चटारा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, वेलिंगटन मसाकाद्जा, टोनी मुनयोंगा, ब्लेसिंग मुजरबानी, रिचर्ड नगारवा, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और सीन विलियम्स।
दूसरी पारी में पाकिस्तान
जिम्बाब्वे से मिलें 131 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन ही बना सकीं और मैच को 1 रन से हार गई । टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शान मसूद ने 38 गेंद में 42 रन बनाएं और दूसरे स्थान पर मोहम्मद नवाज 18 गेंद में 22 रन रहे है। वहीं जिम्बाब्वे के लिए सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 24 रन देकर के 3 विकेट लिए और ब्रैड इवांस ने 4 ओवर में 25 रन देकर के 2 विकेट लिए है।
16 से 20 ओवर – पाकिस्तान की टीम को आखिरी 5 ओवर में 37 रन की जरूरत थी। जबकि पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 129 रन बना सकीं और मैच को 1 रन से हार गई है। इस विश्व कप में पाकिस्तान की यह लगातार दूसरी हार हुई इससे पहले मैच में पाकिस्तान को भारत ने भी हराया था।
11 से 15 ओवर – पाकिस्तान की टीम ने इन 5 ओवर में कुल 2 विकेट खोकर के 39 रन जोड़े है। इस दौरान शान मसूद 44 रन बनाकर के क्रीज पर मौजूद और उनके साथ मोहम्मद नवाज 2 रन बनाकर के खेल रहे है। टीम का कुल स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट पर 93 रन है।
6 से 10 ओवर – पाकिस्तान की टीम ने इन 5 ओवर में 1 विकेट खोकर के 31 रन जोड़े इस दौरान टीम का रन रेट बढ़कर के 5.40 पर पहुंच गया है। पाकिस्तन के इफ्तिखार अहम 5 रन बनाकर के ल्यूक जोंगवे का शिकार बनें है। इस समय क्रीज पर शान मोहम्मद 24 रन बनाकर के खेल रहे है। जबकि टीम का कुल स्कोर 10 ओवर में 3 विकेट पर 54 रन पहुंच गया है।
1 से 5 ओवर - पाकिस्तान ने इन पांच ओवर में अपने दो जरूरी विकेट सलामी बल्लोबाज मोहम्मद रिजवान और कप्तान बाबर आजम के विकेट गवाएं। टीम का 5 ओवर के बाद रन रेट 4.47 का और कुल स्कोर 2 विकेट पर 23 रन है। इस समय क्रीज पर शान मसूद 3 रन और इफ्तिखार अहमद 4 रन बनाकर खेल रहे है।
पहली पारी में जिम्बाब्वे
जिम्बाब्वे की पूरी टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर के 6.50 के रन रेट से 130 रन बनाएं। जिम्बाब्वे टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सीन विलियम्स ने 28 गेंद में 31 रन और ब्रैड इवांस ने 15 गेंद में 19 रन बनाएं। जबकि पाकिस्तान टीम के लिए मोहम्मद वसीम ने 4 ओवर में 24 रन देकर के 4 विकेट लिए और शादाब खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर के 3 विकेट झटकें है।
16 से 20 ओवर - जिम्बाब्वे की टीम ने इन पांच ओवर में 1 विकेट खोकर के 32 रन जोड़े है। कुल 20 ओवर की बल्लेबाजी के बाद जिम्बाब्वे की टीम ने 8 विकेट खोकर के 130 रन बनाएं है। टीम का नेट रन रेट कुल 6.50 का रहा है। रयान बर्ल 10 रन बनाकर और रिचर्ड नगारवा 3 रन बनाकर के नाबाद बापस लौटे है।
11 से 15 ओवर - जिम्बाब्वे की टीम ने 11 से 16 ओवर के बीच 5 ओवर में 31 रन जोड़े और 5 विकेट गवांए है। इस में दौरान टीम का कुल स्कोर 15 ओवर के बाद 7 विकेट पर 98 रन हो गया है। जबकि जिम्बाब्वे टीम का नेट रन रेट 6.53 पर पहुंच गया है। मात्र टीम ने अपने 4 विकेट तो मात्र 6 गेंद के अनदर ही गवाएं है।
6 से 10 ओवर – जिम्बाब्वे की टीम ने इन 5 ओवर में मात्र 25 रन जोड़े ओर 2 विकेट गवाएं है। टीम ने 6वें ओवर में वेस्ले मधेवेरे 13 गेंद में 17 रन का विकेट गिरा उसके बाद मिल्टन शुम्बा 10 गेंद में 8 रन आउट हुए। इस दौरान जिम्बाब्वे टीम का नेट रन स्कोर 3 विकेट पर 67 रन और रन रेट 6.70 का प्रति ओवर जा पहुंचा है।
1 से 5 ओवर - जिम्बाब्वे टीम का 5 ओवर के बाद स्कोर पहुंचा 1 विकेट पर 42 रन। यह विकेट हारिफ रऊफ ने क्रेग एर्विन 19 गेंद में 19 रन का लिया है। इन पांच ओवर के दौरान टीम का रन रेट 8.40 का रहा है। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर विकेट गिरने के बाद क्रीज पर वेस्ले मधेवेरे 11 गेंद में 17 रन बनाकर मौजूद है।