पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, मैच के सबसे छोटे फॉर्मेट में Virat Kohli को छोड़ा पीछे
Babar Azam: बाबर आजम ने पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच चल रहे 2024 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैच के दौरान इतिहास रच दिया। एक बड़ा नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे है;
Babar Azam: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने बुधवार 21 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बड़ा रिकॉर्ड बनाया है। बाबर आजम ने पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच चल रहे 2024 पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) मैच के दौरान इतिहास रच दिया। एक बड़ा नया विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे है। अपने नए रिकॉर्ड के लिए बाबर ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है।
बाबर आजम ने बनाया नया विश्व रिकॉर्ड
अपनी पारी के दौरान, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने विश्व रिकॉर्ड धारक बनकर इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। बाबर ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन पूरे करके अपने टी20 करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की। गौरतलब है कि इस आंकड़े में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग के अंक भी शामिल हैं।
बाबर ने अकेले संभाली टीम की कमान
बाबर, जो पेशावर जाल्मी फ्रेंचाइजी के कप्तान हैं। किंग्स द्वारा पहले गेंदबाजी करने के फैसले के साथ टॉस हार गए और सैम अयूब के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर गए। यह मुकाबला बाबर के लिए बहुत बड़ा है क्योंकि बाबर की टीम ने पावरप्ले में तीन विकेट खो दिए। जिसमें सईम अयूब, मोहम्मद हैरिस और टॉम कोहलर सिंगल डिजिट के स्कोर पर आउट हो गए। हालांकि, बाबर ने सुनिश्चित किया है कि जाल्मी की बल्लेबाजी गिर न जाए, इसके लिए छोर को स्थिर रखा था।
इन दिग्गजों के साथ हुए शामिल
बाबर आजम ने इतिहास में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सबसे तेज खिलाड़ी हैं। बाबर ने 271 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की। भारत के पूर्व कप्तान कोहली 299 पारियों में 10 हजार रन तक पहुंचे। वेस्टइंडीज के आइकन गेल ने 285 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि अनुभवी ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 10,000 टी20 रन के लिए 303 पारियां लीं।
सबसे तेज़ 10,000 रन तक पहुंचने वाले खिलाड़ी
बाबर आजम- 271 इनिंग में
क्रिस गेल- 285 इनिंग में
विराट कोहली- 299 इनिंग में
डेविड वार्नर- 303 इनिंग में
एरोन फिंच- 327 इनिंग में
बाबर सबसे छोटे प्रारूप में 10,000 रन बनाने वाले कुल मिलाकर 13वें खिलाड़ी हैं। शोएब मलिक के बाद दूसरे पाकिस्तानी हैं, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हैं। मलिक (13159 से अधिक रन) सर्वाधिक टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज गेल ने टी20 में सबसे ज्यादा रन (14562) बनाए हैं।