Pakistan Cricket Team: खुद को किंग माना तो बिखर जाऊंगा, कप्तान बनते ही बदला Mohammad Rizwan का तेवर

Pakistan Cricket Team New Caption: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपने कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-10-28 12:15 IST

Mohammad Rizwan, Pakistan Cricket Team, Sports, Cricket, Pak Team, Babar Azam 

Pakistan Cricket Team New Caption: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपने कप्तानी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सफेद गेंद क्रिकेट का नया कप्तान चुना गया है। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ हुए दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान टीम से बाहर हुए बाबर आजम, नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी की आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में वापसी हुई है। हालांकि इन तीनों ही खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के अलावा जिम्बाब्वे में होने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने बाबर आजम की कप्तानी छोड़ने के बाद टी20 और वनडे फॉर्मेट में नए कप्तानों के नाम का भी ऐलान कर दिया है। 

Mohammad Rizwan ने कसे तंज

वहीं पाकिस्तान टीम का कप्तान नियुक्त किए जाने पर मोहम्मद रिजवान ने कहा कि, वो कप्तान बनने की कोशिश करेंगे, ना कि किंग। अगर मैं कप्तान के तौर पर खुद को किंग समझने लगूं तो सब कुछ आसानी से बिखर जाएगा। मैं एक लीडर के तौर पर टीम के 15 लोगों की सेवा करने के लिए यहां हूं। ऐसा ही होना भी चाहिए। उपलब्धियों के बारे में हमारे पास सभी से संदेश और समर्थन मिल रहा है, जो हमसे सिर्फ एक ही बात कह रहे हैं- लड़ो, लड़ो और लड़ो। वे हमें बार-बार यही मैसेज भेजते रहते हैं और हम भी पूरी कोशिश करेंगे कि पूरे देश को दिखा सकें कि हममें लड़ने की कोई कमी नहीं है। 


वहीं टीमों की घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा कि, मोहम्मद रिजवान ऑस्ट्रेलिया के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे, लेकिन उन्हें आगामी जिम्बाब्वे दौरे के लिए टी20 चरण से आराम दिया जाएगा, हालांकि वह वनडे जरूर खेलेंगे। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए बाबर, नसीम, रिजवान, शाहीन के साथ साथ सलमान अली, आगा अराफात मिन्हास, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह और मोहम्मद इरफान खान को भी वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह मिली है। सलमान के अलावा जहानदाद खान को भी पहली बार पाकिस्तान की टी20 टीम में जगह मिली है।  

Tags:    

Similar News