पंकज आडवाणी ने 150 अप फॉर्मेट से जीता विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप का खिताब
बेंगलुरू: भारतीय खिलाडी पंकज आडवाणी सोमवार (12 दिसंबर) को बेंगलुरू में खेले गए विश्व बिलियर्डस चैम्पियनशिप में एक शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने फाइनल में सिंगापुर के पीटर गिलक्रिस्ट को हराकर 11वीं बिलियर्ड्स चैंपियनशिप ( 150 अप फॉर्मेट) से जीत हासिल की है । आडवाणी ने कई विश्व चैंपियनशिप के विजेता रहे गिलक्रिस्ट को फाइनल में 6-3 से हराया।
-सेमीफाइनल में म्यांमार के अंगु हते को हराकर आडवाणी ने सिंगापुर में बसे ब्रिटिश प्रतिद्वंद्वी पर आसान जीत हासिल की।
-सेमीफाइनल के मुकाबले फ़ाइनल में खेल ने एक अलग करवट ली।
-आडवाणी ने फाइनल में शॉर्ट ब्रेक पॉइंट ज्यादा हासिल किए।
-सेमी फाइनल में उन्होंने अपने सभी गेम्स में सेंचुरी पॉइंट्स हासिल किए।
-लेकिन फाइनल में वह सिर्फ एक बार ही सेंचुरी पॉइंट हासिल कर पाए।
-मैच के 8वें गेम में उन्होंने 110 का सेंचुरी ब्रेक पॉइंट हासिल किया।
-आडवाणी ने गिलक्रिस्ट को 151 (98)-33, 150 (97)-95, 124-150, 101 (98)-150 (89), 150 (87)-50, 152-37, 86 (86)-150, 151 (110)-104, 150 (88)-15 से हराया।