IPL 2022 PBKS vs GT: पंजाब और गुजरात के बीच मुकाबला आज, जानें दोनों टीम का इस सीजन प्रदर्शन
IPL 2022 PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में आज मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच शाम 7:30 बजे से 48 वा मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा।;
IPL 2022 PBKS vs GT: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में आज मुक़ाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच शाम 7:30 बजे से 48 वा मैच डी वाई पाटिल स्टेडियम नवी मुंबई में खेला जाएगा। यह दोनों टीम के बीच इस सीजन दूसरा मुक़ाबला है। पहला मुक़ाबला 8 अप्रैल को खेला गया था, जिसमें गुजरात ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया था। आज पंजाब की टीम मैच जीत कर पिछली हार का बदला लेने की कोशिश जरूर करेंगी।
दोनों टीम की अगर अंक तालिका में बात की जाए तो गुजरात की टीम पहले स्थान पर है, जबकि पंजाब की टीम आठवें स्थान पर मौजूद है। जहा गुजरात की टीम पिछला मैच जीत कर आ रही है, तो पंजाब को हार मिली थीं। अंक तालिका की इन दो ऊपरी और निचली टीम के बीच मैच बडा ही रोमांचक होने की उम्मीद की जा रही है।
इस सीजन दोनों टीम का प्रर्दशन
गुजरात की टीम ने इस सीजन अब तक 9 मैच खेलें है, जिसमें से टीम ने 8 मैच में लखनऊ, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, चेन्नई, कोलकाता, हैदराबाद और बैंगलोर को हराया है, तो टीम को मात्र एक मैच में हैदराबाद के विरूद्ध हार का सामना करना पड़ा है, आठ जीत से 16 अंक लेकर टीम अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर है।
जबकि पंजाब की टीम ने भी 9 मैच खेले है, जिसमें से टीम को पांच मैच में कोलकाता, हैदराबाद, गुजरात, दिल्ली और लखनऊ के विरूद्ध हार का सामना करना पड़ा है, जबकि टीम ने चार मैच में बैंगलोर, मुंबई और दो बार चेन्नई को हराया, इन चार जीत से टीम 8 अंक लेकर अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।
आज गुजरात जीत दर्ज करके क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई करना चाहेगी, तो पंजाब की टीम जीत दर्ज कर के अंक तालिका में अपनी स्थिती को मजबूत करना चाहेंगी। दोनों टीम के बीच दिलचस्प मुक़ाबला होने की उम्मीद है।
गुजरात टाइटन्स की टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, मोहम्मद शमी, लॉकी फर्ग्यूसन, अभिनव सदरंगानी, राहुल तेवतिया, नूर अहमद, आर साई किशोर, डोमिनिक ड्रेक, जयंत यादव, विजय शंकर, दर्शन नालकांडे, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, प्रदीप सांगवान, डेविड मिलर, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, गुरकीरत सिंह और वरुण आरोन।
पंजाब किंग्स की टीम
मयंक अग्रवाल (कप्तान), अर्शदीप सिंह, शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, शाहरुख खान, कागिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, ईशान पोरेल, लियाम लिविंग्स्टोन, ओडियन स्मिथ, राज बावा, ऋषि धवन, प्रेरक माकंड, वैभव अरोड़ा, ऋतिक चटर्जी, बलतेज ढांढा, अंश पटेल, नाथन एलिस, संदीप शर्मा, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी होवेल।