IND vs AUS Pink Ball Test: पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत,अभी तक सिर्फ एक बार मिली है हार

Pink Ball Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। 2020-21 की सीरीज में खेले गए इस टेस्ट मैच के दौरान भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे।;

Report :  Anshuman Tiwari
Update:2024-12-06 12:47 IST

पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया काफी मजबूत,अभी तक सिर्फ एक बार मिली है हार (social media)

IND vs AUS Pink Ball Tes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई है। एडिलेड में खेला जा रहा यह टेस्ट मैच इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि यह डे-नाइट टेस्ट मैच है जो कि पिंक बॉल से खेला जा रहा है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत ने 295 रनों से जीत हासिल की थी और ऐसे में ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस दूसरे टेस्ट मैच में अपनी हार का बदला लेने की कोशिश करेगा।

वैसे पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को काफी मजबूत माना जाता रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक सबसे ज्यादा 12 पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से 11 टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ एक टेस्ट मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर भारत की टीम ने अभी तक सिर्फ चार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेले है जिसमें टीम को तीन टेस्ट मैचों में जीत हासिल हुई है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत चुकी है 11 टेस्ट मैच

यदि पिंक बॉल टेस्ट मैच के इतिहास को देखा जाए तो इस तरह का पहला टेस्ट मैच 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीम के बीच खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी। इसके बाद अभी तक 10 टीमों के बीच कुल 22 डे-नाइट मैच खेले जा चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम सबसे ताकतवर साबित हुई है।

यही कारण है कि एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को मजबूत माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अभी तक 12 डे-नाइट टेस्ट मैच खेलते हुए 11 टेस्ट मैच में विपक्षी टीमों को धूल चटाई है। सिर्फ एक टेस्ट मैच ही ऐसा रहा जिसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम को हार झेलनी पड़ी।

भारतीय टीम को मिली है तीन मैचों में जीत

दूसरी ओर यदि पिक बाल टेस्ट मैच में भारत के रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारतीय टीम ने अभी तक चार डे-नाइट टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेले हैं और इनमें तीन टेस्ट मैचों में टीम इंडिया अपनी ताकत दिखाने में कामयाब रही है। टीम इंडिया ने पिंक बॉल टेस्ट मैच में इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका को हराया है।

भारत की जीत के संबंध में एक खास तथ्य यह उल्लेखनीय है कि भारत ने अभी तक जिन तीन डे-नाइट टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है,वे सभी घरेलू मैदानों पर ही खेले गए थे। भारत ने चार टेस्ट मैचों में सिर्फ एक टेस्ट मैच विदेशी जमीन पर खेला और उसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया एडिलेड टेस्ट मैच में जीत हासिल करके अपना रिकॉर्ड सुधारने का प्रयास करेगी।

पिछले पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारत को लगा था झटका

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पिछले डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी। 2020-21 की सीरीज में खेले गए इस टेस्ट मैच के दौरान भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। इसके बाद टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को 191 रनों पर ऑलआउट कर दिया था।

इस तरह टीम इंडिया को 53 रनों की लीड हासिल हुई थी मगर दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। दूसरी पारी में भारत की टीम सिर्फ 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की टीम को 90 रनों का टारगेट मिला था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए आठ विकेट से यह टेस्ट मैच जीत लिया था।

तीन बदलावों के साथ उतरी है भारतीय टीम

एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया तीन बदलावों के साथ मैदान में उतरी है। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल मैदान में उतरे थे मगर एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान तीनों खिलाड़ी टीम से बाहर हैं। इन तीनों खिलाड़ियों की जगह रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है।

टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने पारिवारिक कारणों से पर्थ टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं लिया था मगर एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान वे टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए मैदान में उतरे हैं। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम में सिर्फ एक बदलाव किया गया है। इंजर्ड तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है।

Tags:    

Similar News