Manu Bhaker: मेडल जीतने पर देश की बेटी मनु भाकर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन पर की बात, मनु भाकर ने पीएम का जताया आभार
Manu Bhaker: शूटिंग के 10 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर मनु भाकर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फोन कर दी बधाई
Manu Bhaker: फ्रांस की राजधानी पेरिस में रविवार को तिरंगा लहराया, जहां हमारे भारत की बेटी मनु भाकर ने देश को इस ओलंपिक का पहला पदक दिलाया। पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरे दिन भारत की महिला शूटर मनु भाकर ने कांस्य पदक पर निशाना लगाते हुए भारत की झोली में इस ओलंपिक का पहला मेडल डाला, जिसके बाद से पूरे देश में खुशी और हर्षोल्लास का माहौल नजर आ रहा है। हरियाणा की 22 वर्षीय मनु भाकर की इस उपलब्धि पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जीत के बाद खासतौर पर बात की।
मनु की कामयाबी पर पीएम मोदी ने फोन कर दी मनु बधाई
मनु भाकर की ऐतिहासिक कामयाबी के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनसे फोन कर खास बात करते हुए इस उपलब्धि पर बधाई दी। पीएम मोदी ने काफी देर पर मनु के साथ बात की जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनु भाकर को जीत के लिए बधाई देते हुए फोन पर कहा कि, एक ऐतिहासिक पदक, बहुत बढ़िया, मनु भाकर... आपको पेरिस ओलंपिक में भारत का पहला पदक जीतने के लिए और ब्रॉन्ज मेडल के लिए बधाई....
इस पर मनु भाकर ने प्रधानमंत्री को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि, माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी आपके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, मैं सरकार को सभी समर्थन और प्रोत्साहन के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं, इसका बहुत मतलब है।
मनु भाकर ने पीएम मोदी के फोन के लिए जताया आभार
जीत के बाद हमारे देश की इस स्टार शूटर ने प्रधानमंत्री के द्वारा फोन पर बधाई देने को लेकर एएनआई के साथ खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने कहा कि, “मुझे बहुत अच्छा लगा कि उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकाला, हमारी लंबी बातचीत हुई, उन्होंने मुझे बधाई दी, मेरे लिए यह बहुत मायने रखता है।“
मनु भाकर भारत के लिए शूटिंग में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी
आपको बता दें कि रविवार को पेरिस ओलंपिक में मनु भाकर ने शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में जबरदस्त निशाना लगाते हुए तीसरे स्थान पर रही और इसके साथ ही वो कांस्य पदक जीती। मनु भाकर के कांस्य पदक जीतने के साथ ही वो इस ओलंपिक में भारत को मेडल दिलाने वाली पहली खिलाड़ी बनी, तो साथ ही वो भारत को 12 साल के बाद शूटिंग में मेडल दिलाने में कामयब रही। इतना ही नहीं मनु भाकर शूटिंग स्पर्धा में भारत के लिए ओलंपिक में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी।