PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ल्ड कप का फाइनल देखने पहुंचे अहमदाबाद, मैच में भारत की हालत खराब
World Cup 2023 IND vs AUS PM Narendra Modi: इस समय की सबसे बड़ी खबर यही है कि पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
World Cup 2023 IND vs AUS: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और भारत (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच को लेकर फैंस के लिए बहुत ज्यादा बढ़ी हुई है। क्योंकि यह मुकाबला देखने के लिए तकरीबन 1,30,000 लोग स्टेडियम में इकट्ठा हुए हैं। वहीं अब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) खुद भी स्टेडियम पहुंच चुके हैं। हालांकि उनके स्टेडियम पहुंचने की खबर पहले से ही चल रही थी।
नमो स्टेडियम पहुंचे नरेंद्र मोदी
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक सभी 10 मैच जीते हैं और फाइनल यदि जीत लेती है, तो टीम इंडिया 11 लगातार मैच जीतने में सफल रहेगी। हालांकि फाइनल मुकाबले में पहले खेलते हुए भारत ने केवल 240 रन बनाए हैं, जबकि आस्ट्रेलिया ने अपनी पारी की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज से कर दी है। मैच का पलड़ा कौन सी टीम की ओर जाएगा, यह तो समय बताएगा।
लेकिन, इस समय की सबसे बड़ी खबर यही है कि पीएम नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंच चुके हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जब वह अपने गाड़ियों के काफिले के साथ स्टेडियम में प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी दिखाई दे रहे हैं और वह भी ठीक समय पर स्टेडियम पहुंचे हैं।
ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ शुरुआत
गौरतलाप है कि 241 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सब्र से काम नहीं ले रहे हैं और ताबड़तोड़ भारतीय गेंदबाजों की कुटाई करनी शुरू कर दी है। लेकिन इस दौरान ऑस्ट्रेलिया के शुरुआती 03 विकेट भी गिर चुके हैं। आर्टिकल लिखने तक मैच जीतने के प्रतिशत में भारत की टीम आगे चल रही है और ऑस्ट्रेलिया यहाँ से हार के करीब जाती भी दिख रही है।