सिकंदर रजा के तूफ़ान में उड़ी क्वेटा ग्लेडिएटर्स, पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची लाहौर कलंदर्स
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हर दिन बड़े ही रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में गुरूवार को लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स ने 17 रनों से जीत हासिल की।;
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में हर दिन बड़े ही रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। पाकिस्तान सुपर लीग में गुरूवार को लाहौर कलंदर्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली लाहौर कलंदर्स ने 17 रनों से जीत हासिल की। लाहौर कलंदर्स की टीम ने एक समय पहले 10 ओवर में सिर्फ 50 रनों पर अपने सात विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद मैदान पर सिकंदर रज़ा का तूफ़ान देखने को मिला।
सिकंदर रजा की तूफानी पारी:
क्वेटा ग्लेडिएटर्स के गेंदबाज़ों ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए लाहौर की टीम को पहले 10 ओवर में ही बैकफुट पर धकेल दिया। 50 रनों पर अपने सात विकेट गंवाने के बाद लाहौर कलंदर्स ने अपने निर्धारित 20 ओवर में 148 रनों तक अपनी पारी को पहुंचा दिया। इस मैच में लाहौर की तरफ से सिकंदर रज़ा ने सिर्फ 34 गेंदबाज़ों पर 71 रनों की आतिशी पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। रज़ा ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 3 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 209 का रहा। उन्होंने 22 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा। उन्होंने आठवें विकेट के लिए राशिद खान के साथ 69 रन की साझेदारी की।
लाहौर कलंदर्स ने किया बड़ा कमाल:
पाकिस्तान सुपर लीग के इतिहास में गुरूवार को नया इतिहास लिखा गया। PSL के आठ साल के इतिहास में पहली बार किसी टीम ने अपने सात विकेट गिर जाने के बाद 80 रन बनाये। इसका सारा श्रेय जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा और राशिद खान को जाता है। क्वेटा ग्लेडिएटर्स के खिलाफ मिली इस जीत के बाद लाहौर की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुँच गई। इस बार PSL में लाहौर कलंदर्स की टीम शाहीन अफरीदी की अगुवाई में शानदार लय में नज़र आ रही हैं।
हरिस रउफ और राशिद खान की शानदार गेंदबाज़ी:
कई बड़े खिलाड़ियों भरपूर क्वेटा ग्लेडिएटर्स के सामने लाहौर की टीम ने 149 रनों का लक्ष्य रखा था। सिकंदर रज़ा के बाद गेंदबाज़ी में हरिस रउफ ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। रउफ ने अपने चार ओवर के स्पेल में 22 रन देकर तीन महत्वपूर्ण सफलता हासिल की। रउफ के अलावा राशिद खान ने भी इस मैच में दो बड़े विकेट अर्जित किए। क्वेटा ग्लेडिएटर्स की टीम को इस मैच में आखिरकार 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा।