पीवी सिंधु ने भगवान वेकंटेश्वर से कहा शुक्रिया, मन्नत पूरी होने पर गोपीचंद ने मुंडवाया सिर

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली शटलर पीवी सिंधु और उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने रविवार को तिरूमाला के निकट भगवान वेंकटेश्वर के मशहूर मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे।

Update:2016-09-05 19:49 IST

तिरूपति: रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली शटलर पीवी सिंधु और उनके कोच पुलेला गोपीचंद ने रविवार को तिरूमाला के निकट भगवान वेंकटेश्वर के मशहूर मंदिर में पूजा अर्चना की।

शटलर पीवी सिंधु ने कहा

-पीवी सिंधु ने कहा कि वह भगवान वेकंटेश्वर का शुक्रिया अदा करने आई हैं।

-भगवान वेकंटेश्वर के आर्शीवाद से वह रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल हासिल कर सकीं।

-सिंधु ने कहा कि वह रियो जाने से पहले भी यहां आई थीं और उन्होंने भगवान का आर्शीवाद लिया था।

यह भी पढ़ें ... CRPF की कमांडेंट और ब्रांड एंबेसडर बनेंगी पीवी सिंधु, RIO में जीता था सिल्वर मेडल

पुलेला गोपीचंद ने मुंडवाया सिर

-इस मौके पर पीवी सिंधु के कोच पुलेला गोपीचंद ने मंदिर आने से पहले मन्नत पूरी होने के लिए सिर मुंडवाया।

-तिरुपति में वर्षों से अपने बाल अर्पण करने की परंपरा चली आ रही है।

-गौरतलब है कि पीवी सिंधु को हाल ही में देश के सर्वोच्‍च खेल सम्‍मान, खेल रत्‍न से नवाजा गया है।

Tags:    

Similar News