PV Sindhu Husband: जानें कौन हैं पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई, कितना है Net Worth
PV Sindhu Husband:भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज शादी के बंधन में बंधने वाली हां। पीवी सिंधू ने पूरे धूमधाम से बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता संग शादी रचाने वाली हैं।;
PV Sindhu Husband: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज शादी के बंधन में बंधने वाली हां। पीवी सिंधू ने पूरे धूमधाम से बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता संग शादी रचाने वाली हैं। दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली पीवी सिंधु आज उदयपुर के उदय सागर झील में बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में सात फेरे लेंगी। पीवी सिंधु की शादी में खेल, राजनीति और फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां शामिल होने वाले हैं।
भारत की स्टार बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु अपनी दूसरी पारी की शुरुआत करने की तैयारी हैं। स्टार प्लेयर पीवी सिंधु के होने वाले पति का नाम वेंकट दत्ता साई है। वेंकट दत्ता हैदराबाद के रहने वाले हैं। वेंकट दत्ता एक कारोबारी हैं और पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस में एक्जूटिव डायरेक्टर के पद पर मौजूद हैं।
पीवी सिंधु के पति वेंकट दत्ता साई का नेट worth (PV Sindhu Husband Venkata Datta Sai Net Worth):
पोसाइडेक्स टेक्नोलॉजीस की बात करें तो ये कंपनी भारत में मुख्य रूप से डेटा मैनेजमेंट का काम करती है। ये कंपनी बैंकिंग, बीमा, उपभोक्ता वित्त, आवास वित्त, खुदरा और पूंजी बाजार जैसे क्षेत्र के लिए काम करती है। ये भारत के 9 सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों में से 7 के लिए अपनी सेवाएं देता है। भारत के 9 बड़े एनबीएफसी भी इनके क्लाइंट ही होते हैं। इस कंपनी की खासियत ये है कि, कई सरकारी विभागों के लिए पोसाइडेक्स डेटा मैनेजमेंट का काम करती है।
IPL से वेंकट दत्ता साई की कनेक्शन की बात कर्णवती वेंकट दत्ता साई एक टीम यानि Delhi Capitals को मैनेज किया है क्योंकि वेंकट दत्ता साई ने लिंक्डइन पर जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि, JSW ग्रुप के साथ काम कर चुके हैं। ये कंपनी दिल्ली कैपिटल्स की को-ओनर है। बता दें कि वेंकट दत्ता साई करोड़ों के संपत्ति के मालिक हैं। पीवी सिंधु की टोटल नेटवर्थ की बात करें तो करीब 60 करोड़ रूपए है।