फ्रेंच ओपन जीतने के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर नडाल, तो पहले पर कौन ?

अपने करियर का 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के एक दिन बाद स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल (7,285 अंक) वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।;

Update:2017-06-12 16:32 IST
फ्रेंच ओपन जीतने के बाद वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर नडाल, तो पहले पर कौन ?

मेड्रिड: अपने करियर का 10वां फ्रेंच ओपन खिताब जीतने के एक दिन बाद स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल (7,285 अंक) वर्ल्ड रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। पेशेवर टेनिस संघ (एटीपी) की सोमवार को जारी हुई पुरुष एकल रैंकिंग में ब्रिटेन के एंडी मरे (9,890 अंक) शीर्ष स्थान पर काबिज हैं।

यह भी पढ़ें ... अंदाजा नहीं था, मेरा करियर इतना लंबा होगा और मैं इतने सारे टूर्नामेंट जीतूंगा !

इसके अलावा, स्विट्जरलैंड के दिग्गज खिलाड़ी स्टान वावरिंका (6,175 अंक) तीसरे स्थान पर और सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविक (5,805 अंक) चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर (4,945 अंक) पांचवें स्थान पर हैं।

यह भी पढ़ें ... फ्रेंच ओपन: वावरिंका को हरा 10वीं बार चैंपियन बने राफेल नडाल

शीर्ष 10 खिलाड़ियों की सूची में कनाडा के मिलोस राओनिक (4,450 अंक) छठे, क्रोएशिया के मारिन सिलिक (4,115 अंक) सातवें, आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम (3,985 अंक) आठवें, जापान के स्टार खिलाड़ी केई निशिकोरी (3,830 अंक) नौवें और जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव (3,070 अंक) 10वें स्थान पर हैं।

 

Tags:    

Similar News