Rahul Dravid Car Accident: पहले पूछा फोन नंबर, फिर किया गुस्सा, राहुल द्रविड़ का कार एक्सीडेंट
Rahul Dravid Car Accident: राहुल द्रविड़ की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ और एक ऑटो ड्राइवर के बीच बहस होती नजर आई।;
Rahul Dravid Car Accident: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ अक्सर अपने शांत स्वभाव के कारण जाने जाते हैं। वहीं राहुल द्रविड़ की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल द्रविड़ और एक ऑटो ड्राइवर के बीच बहस होती नजर आई। दरअसल राहुल द्रविड़ की कार को बेंगलुरु में एक ऑटो ड्राइवर ने टक्कर मार दी। जिसके बाद राहुल द्रविड़ गुस्से में नजर आए और सड़क पर उतरकर ऑटो ड्राइवर से बहस करते दिखें। इस घटना का ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Rahul Dravid को आया Auto Driver पर गुस्सा
राहुल द्रविड़ के वायरल हो रहे वीडियो में भारतीय पूर्व कोच की ऑटो ड्राइवर से बहस होती नजर आई। बीते मंगलवार की शाम बेंगलुरु की सड़कों पर एक ऑटो-रिक्शा चालक के साथ द्रविड़ की बहस हुई। राहुल द्रविड़ को वायरल वीडियो में कन्नड़ भाषा में ड्राइवर से बहस करते हुए देखा गया। दरअसल द्रविड़ की कार का एक मालवाहक ऑटो से टकराव हो गया था, इस घटना के बाद राहुल द्रविड़ की गाड़ी को टक्कर मारने वाले ड्राइवर के साथ द्रविड़ की अच्छी खासी बहस हुई। हालांकि ये बात साफ नहीं हो पाई है कि द्रविड़ खुद ही अपनी गाड़ी चला रहे थे या उनके साथ ड्राइवर था।
वायरल हो रही वीडियो, बेंगलुरु के कनिंघम रोड की है। बता दें कि, राहुल द्रविड़ इंडियन एक्सप्रेस जंक्शन से हाई ग्राउंड्स की ओर जा रहे थे तभी ये घटना शाम के 6:30 बजे के आसपास घटी। ऑटो चालक ने ट्रैफिक में फंसी राहुल द्रविड़ की कार को पीछे से टक्कर मारी थी। टक्कर मारते ही राहुल द्रविड़ की बहस हुई और राहुल द्रविड़ ने ऑटो चालक का संपर्क नंबर नोट किया और फिर वहां से चले गए। वहीं वायरल वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। फैंस का कहना है कि यहां भी राहुल द्रविड़ काफी विन्रम नजर आएं।