भारत की हार पर बोले राहुल गांधी, एक अरब दिल टूटे, लेकिन...
सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड से हारने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एक अरब से अधिक लोगों के दिल भले ही टूट गए हों, लेकिन टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी और वह हमारे प्रेम एवं सम्मान की हकदार है।;
नई दिल्ली: न्यूजीलैंड ने भारत के फाइनल में पहुंचने को सपने को तोड़ दिया। वर्ल्ड कप के रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबले में 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया नाकाम रही और 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
सेमीफाइनल के रोमांचक मुकाबले में भारतीय टीम के न्यूजीलैंड से हारने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि एक अरब से अधिक लोगों के दिल भले ही टूट गए हों, लेकिन टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी और वह हमारे प्रेम एवं सम्मान की हकदार है।
यह भी पढ़ें...टीम इंडिया का फ्लॉप शो, वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'हालांकि आज एक अरब दिल टूट गए, टीम इंडिया ने कड़ी टक्कर दी। आप हमारे प्रेम और सम्मान के हकदार हैं।' उन्होंने कहा, ''न्यूजीलैंड को जीत और सेमीफाइनल में पहुंचने की बधाई।''
गौरतलब है कि रविंद्र जडेजा की आकर्षक पारी के बावजूद भारत को शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण विश्व कप सेमीफाइनल में बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के हाथों 18 रन से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसका क्रिकेट महाकुंभ में सफर भी समाप्त हो गया।
यह भी पढ़ें...टीम इंडिया का फ्लॉप शो, वर्ल्ड कप में इन बल्लेबाजों ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड
भारत के सामने 240 रन का लक्ष्य था लेकिन शीर्ष क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया तथा जडेजा (59 गेंदों पर 74) और महेंद्र सिंह धोनी (72 गेंदों पर 50) ने सातवें विकेट के लिये 116 रन जोड़कर मैच को आखिर तक जीवंत बनाये रखा। भारत ने हालांकि दबाव में आखिरी चार विकेट 13 रन के अंदर गंवा दिये और इस तरह से न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा। भारत 49 .3 ओवर में 221 रन पर सिमट गया।