चौथे टेस्ट का पहला दिन बारिश में धुला, WI के 2 विकेट पर 62 रन

Update: 2016-08-18 19:16 GMT

पोर्ट ऑफ स्पेनः भारत और वेस्टइंडीज के बीच यहां खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का बचा हुआ खेल बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 62 रन बनाए थे। बारिश की वजह से मैच देर से शुरू भी हुआ था। लंच के समय एक बार फिर बारिश शुरू हो गई और इसकी वजह से बाकी दिन का खेल नहीं हो सका।

विंडीज की खराब शुरुआत

पहली पारी में विंडीज की शुरुआत खराब रही और उसका पहला विकेट 31 रन पर गिर गया। मेजबानों को पहला झटका ईशांत शर्मा ने दिया। उन्होंने ओपनर जॉनसन को महज 9 रन पर रोहित शर्मा के हाथों कैच करवाया। भारतीय टीम को दूसरी सफलता अश्विन ने दिलाई। उन्होंने ब्रावो को 10 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया।

रैंकिंग में बने रहने को जीत जरूरी

भारत चार मैचों की इस सीरीज को पहले ही जीत चुका है। भारत ने दो टेस्ट मैच जीते थे, जबकि एक ड्रॉ हो गया था। हालांकि, टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर बरकरार रहने के लिए टीम इंडिया को पोर्ट ऑफ स्पेन मैच जीतना जरूरी है।

Tags:    

Similar News