Ravichandran Ashwin का बड़ा बयान, बताया किस खिलाड़ी के कारण मिली भारत को BGT में हार

Ravichandran Ashwin Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में मिली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं।;

Written By :  Anupma Raj
Update:2025-01-19 09:45 IST
Ravichandran Ashwin का बड़ा बयान, बताया किस खिलाड़ी के कारण मिली भारत को BGT में हार

Ravichandran Ashwin (Credit: Social Media)

  • whatsapp icon

Ravichandran Ashwin Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में मिली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद कई सवाल उठ रहे हैं। वहीं BGT के दौरान ही भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। जिसके बाद अश्विन ने हाल ही में इस सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है, जो चर्चे में है। अश्विन ने बताया कि किस खिलाड़ी की वजह से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। 

स्‍कॉट बोलैंड को लेकर रविचंद्रन अश्वीन का बड़ा बयान ( Ravichandran Ashwin On Scott Boland) 

भारत के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि आखिर किस खिलाड़ी के कारण भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। दरअसल भारत को बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में 1-3 से शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। जिसके बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों की खूब आलोचना हुई थी। दरअसल रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्‍कॉट बोलैंड को BGT में सबसे बड़ा फर्क बताया। अश्विन का मानना है कि, अगर बोलैंड का ऑस्ट्रेलिया टीम में चयन नहीं होता तो भारतीय टीम इस सीरीज को अपने कब्‍जे में कर लेती। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। 


जानकारी के लिए बता दें कि, स्कॉट बोलैंड को पर्थ टेस्‍ट में प्‍लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी, इस मैच को भारत ने जसप्रीत बुमराह की कप्‍तानी में 295 रन के विशाल अंतर से जीता था। हालांकि, एडिलेड टेस्‍ट में जोश हेजलवुड चोटिल हो गए और स्‍कॉट बोलैंड को स्‍क्‍वाड में जगह मिली। ऑस्‍ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्‍ट को बड़े ही अंतर 10 विकेट से जीता था। 

लेकिन फिर बोलैंड को ब्रिस्‍बेन टेस्‍ट में मौका नहीं मिला था, लेकिन इसके बाद उन्‍हें मेलबर्न और सिडनी में लगातार खेलने को मौका मिला। अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर, BGT सीरीज के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम भाग्‍यशाली थी कि उनके पास बोलैंड टीम में आए थें। अश्विन ने कहा कि, सभी कह रहे हैं कि पैट कमिंस के लिए सीरीज काफी शानदार रही, लेकिन पैट बाएं हाथ के बैटर्स के खिलाफ संघर्ष करते भी दिखे। ऑस्‍ट्रेलिया भाग्‍यशाली रहा कि स्‍कॉट बोलैंड टीम में नजर आए। अगर स्कॉट बोलैंड नहीं खेलते तो भारत सीरीज जीत सकता था। जोश हेजलवुड को दुख नहीं पहुंचाना चाहता हूं, वो हमेशा से ही शानदार गेंदबाज हैं। लेकिन कंगारू टीम अगर एक समान गेंदबाजी आक्रमण के साथ खेलती तो टीम इंडिया सीरीज जीत जाती। बोलैंड ने हमारे बाएं हाथ के बैटर्स के खिलाफ राउंड द विकेट से जिस तरह से गेंदबाजी की, वो बहुत बड़ा पहलु रहा। 

Tags:    

Similar News