IND VS ENG: अश्विन का इंग्लिश काउंटी में कमाल, 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
काउंटी क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने सरे की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। ऐसा 11 साल में पहली बार हुआ है जब किसी स्पिनर ने पारी का पहला ओवर फेंका है।;
IND VS ENG: काउंटी क्रिकेट में सरे की ओर से खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने 11 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला। उन्होंने मुकाबले में नई गेंद से पहला ओवर फेंका। काउंटी क्रिकेट में रविचंद्रन अश्विन ने सरे (Surrey) की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की। ऐसा 11 साल में पहली बार हुआ है जब किसी स्पिनर ने पारी का पहला ओवर फेंका है। ज्यादातर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में नई गेंद से तेज गेंदबाज को ही पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी दी जाती है।
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। उससे पहले भारत के टॉप स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) सरे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। इसी बीच अश्विन के नाम एक और खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
अश्विन ने बल्लेबाजों को किया परेशान
मुकाबले में समरसेट के कप्तान जेम्स हिल्ड्रेथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद पहला ओवर फेंकने की जिम्मेदारी अश्विन को दी गई। उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाते हुए जबरदस्त गेंदबाजी की। उन्होंने अपनी लाइन-लेंथ से बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया और ज्यादा रन नहीं बनाने दिए। पहले सत्र में उन्होंने 24 ओवर में 1 विकेट हासिल किया। अश्विन को दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत में अब तक की एकमात्र सफलता टॉम लैमॉनबाय (42) के रूप में मिली।
अश्विन का मास्टर स्ट्रोक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में न्यूजीलैंड से मिली हार के लिए अभ्यास मैच ना मिलने की वजह भी बताई गई थी। ऐसे में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के लिए इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले अभ्यास करने का सुनहरा मौका है। अश्विन की कोशिश अपनी विविधता को ज्यादा दिखाये बिना अधिक से अधिक गेंदबाजी अभ्यास करने की है।
क्या अभ्यास मैच खेल पाएगी भारतीय टीम
न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि टीम ने खिताबी मुकाबले से पहले प्रथम श्रेणी मैच की मांग की थी लेकिन उन्हें नहीं पता कि किस कारण से ऐसा नहीं हुआ।
भारत को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है। इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड पहले ही कह चुका है कि उसकी योजना टेस्ट सीरीज से पहले भारत के लिए काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ अभ्यास मैच कराने की है। भारतीय खिलाड़ी अभी 20 दिन के विश्राम पर हैं और 14 जुलाई को दोबारा एकत्रित होंगे।