Ravichandran Ashwin Retirement: आज की बड़ी खबर, महान क्रिकेटर ने लिया संन्यास

Ravichandran Ashwin Retirement Update: भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। भारतीय गेंदबाज ने गाबा टेस्ट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा की है।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-18 12:00 IST

Ravichandran Ashwin (Credit: Social Media)

Ravichandran Ashwin Retirement Update: भारत के महान स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। भारतीय गेंदबाज ने गाबा टेस्ट के बाद रिटायरमेंट की घोषणा की है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच में ही अश्विन ने संन्यास की घोषणा की। भारतीय टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ये फैसला बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2025 के बीच लिया है। अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है।

बता दें कि, रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मौका मिला था, लेकिन अश्विन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। दरअसल अश्विन के रिटायरमेंट की खबर तब ही तेज हो गई थी जब अश्विन ड्रेसिंग रूम में इमोशनल नजर आए थे और विराट कोहली ने अश्विन को हग किया था। लेकिन इस बात की आधिकारिक ऐलान अश्विन ने गाबा मैच के बाद किया। आर अश्विन ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा के साथ आए और अश्विन ने तत्काल प्रभाव से अपने संन्यास लेने की घोषणा की।


Ravichandran Ashwin ने लिया इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास 

रविचंद्रन अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कहा कि, "ये भारतीय क्रिकेटर के रूप में सभी फॉर्मेट में और इंटरनेशनल लेवल पर मेरा आखिरी दिन होगा। मुझे लगता है कि, एक क्रिकेटर के तौर पर मुझमें अभी भी कुछ दमखम बाकी है, लेकिन मैं क्लब लेवल के क्रिकेट में इसे उजागर करना और शायद दिखाना चाहता हूं, लेकिन ये आखिरी दिन होगा। मैंने अपने करियर का पूरा आनंद लिया है। मुझे कहना चाहिए कि, मैंने अपने और अपने कई अन्य साथियों के साथ बहुत सारी यादें भी बनाई और शेयर की हैं, भले ही मैंने पिछले कुछ सालों में उनमें से कुछ को खो दिया हो।

इसके बाद अश्विन ने एक्स पोस्ट पर लिखा कि, बहुत सोचने के बाद मैंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला कर लिया है। भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए ये एक अविश्वसनीय और खूबदस्त यात्रा रही है, जो यादगार पलों से भरी हुई है। मेरे साथियों, कोचों, बीसीसीआई और सबसे महत्वपूर्ण रूप से मेरे फैंस को उनके अटूट समर्थन के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। आगे नई चुनौतियों का भी इंतजार है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट हमेशा मेरे दिल में एक खास जगह बनाए रखेगा।

Tags:    

Similar News