Ravindra Jadeja: साल 2023 में रविंद्र जडेजा ने रचा इतिहास, दूसरे खिलाड़ियों के छुड़ाए छक्के, हासिल किया ये अनोखा खिताब.....
Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा ने 2023 के साल क्रिकेट ग्राउंड में कमाल कर अपने प्रदर्शन से नया खिताब हासिल कर लिया है। ऐसा करने वाले रविंद्र जडेजा इकलौते खिलाड़ी बन गए है।;
Ravindra Jadeja: रविंद्र जडेजा ने साल 2023 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से क्रिकेट फैंस के चहेते बन गए है। साल 2023 क्रिकेट के क्षेत्र में इस भारतीय क्रिकेटर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इस ऑलराउंडर ने क्रिकेट के सभी फार्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। रविंद्र जडेजा ने साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के साथ 500 से ज्यादा रन भी बनाए है। ऐसा करने वाले रविंद्र जडेजा इकलौते खिलाड़ी है।पैर की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 से चूकने के बाद, रवींद्र जडेजा ने 2023 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सनसनीखेज वापसी की, जिसमें आईपीएल सहित सभी तीन प्रारूपों में सभी परिस्थितियों का दबदबा था।
रविंद्र जडेजा की भूमिका महत्वपूर्ण रही
रविंद्र जडेजा भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023, श्रीलंका में एशिया कप 2023 और घरेलू मैदान पर विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचने में एक प्रमुख खिलाड़ी थे। आईपीएल में एक बार फिर से जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा को फाइनल की आखिरी दो गेंदों पर 6 और 4 लगाकर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आईपीएल 2023 का खिताब जीतने में मदद की।
रविंद्र जडेजा ने बनाया नया रिकॉर्ड
सोशल मीडिया पर ये चर्चा की जा रही है कि, रविंद्र जडेजा ने कमाल कर दिखाया है। पूरे साल में रविंद्र जडेजा ने क्रिकेट के सभी फार्मेट यानी टी20, वनडे इंटरनेशनल और टेस्ट मैच में मिलाकर कुल 66 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। ये 66 विकेट जडेजा ने 35 मैच में दर्ज़ की है। इस विकेट रिकॉर्ड के साथ ऑलराउंडर ने 500 से ज्यादा रन भी बनाए है। रवींद्र जडेजा ने साल 2023 का अंत 66 विकेट और 613 रन के साथ किया। दुनिया के किसी अन्य ऑलराउंडर ने 2023 में यह रिकॉर्ड हासिल नहीं किया।
इस साल कम से कम 50 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों में जडेजा के 613 रन के बाद दूसरे नंबर पर 266 रन के साथ टिम साउदी हैं। इससे यह भी पता चलता है कि एक ऑलराउंडर के रूप में जडेजा कितने महत्वपूर्ण हो गए हैं। ऐसा करने वाले जडेजा विश्व में इकलौते खिलाड़ी है। उनके बाद विकेट लेने के लिस्ट में कुलदीप यादव का नाम शामिल हैं। कुलदीप ने 63 विकेट 39 मैच में लिया। मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में पांचवें नम्बर पर है। जिन्होंने कुल 60 विकेट लिया है।