RCB vs KKR Live Score: आज इन खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी निगाहें, मुकाबला होगा टक्कर का
RCB vs KKR cricket Live Score: आज का मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच है।
RCB vs KKR Cricket Live Score Today: सीजन के पहले मैच में जीत से शुरुआत करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ यहां होने वाले मैच में जीत दर्जकर अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगा। तो RCB की टीम पहली जीत की तलाश में मैदान पर उतरेंगी।
श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम KKR ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन CSK को छह विकेट से हराया था। तो दूसरी तरफ़ RCB की टीम को 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद PBKS से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। आज के KKR vs RCB मैच में सभी की निगाहें इन 6 खिलाडियों पर रहेंगी।
फाफ डू प्लेसिस
RCB टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने पिछले मुकाबले में 88 रनों की शानदार पारी खेली और उस अपनी पारी के दौरान डू प्लेसिस ने 7 छक्के और 3 चौके लगाए थे। वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश भी करेंगे। एक बार फिर टीम को फिर से अपने कप्तान से बेहतर पारी की उम्मीद रहेगी।
श्रेयस अय्यर
KKR टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर ने CSK के विरुद्ध मैच में नाबाद 19 गेंद में 20 रन की पारी खेली थी। आज के RCB के मुकाबले में एक बार फिर से टीम अपने कप्तान से अच्छी पारी खेलने की उम्मीद करेंगी।
विराट कोहली
भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने RCB की तरफ से खेलते हुए पहले मैच में नाबाद 41 रनों की पारी खेली थी। विराट कोहली ने 29 गेंदों में 2 छक्के और एक चौका लगाया था। RCB की टीम पहला मैच हार गई, लेकिन राहत की बात यह है कि कोहली के बल्ले से रन निकलना शुरू हो गए हैं। इस मैच में टीम को उनसे बहुत उम्मीद होगी।
अजिंक्य रहाणे
KKR टीम के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 44 रन बनाए थें। उनका CSK के खिलाफ जीत में महत्वपूर्ण योगदान रहा था। रहाणे लंबे समय बाद अच्छी लय में नजर आ रहे है। एक बार फिर टीम को उनसे मजबूत शुरुआत की उम्मीद जरूर रहेगी।
वेंकटेश अय्यर
KKR के युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर भले ही पहले मुकाबले में मात्र 16 रन बना पाएं थे। लेकिन उनके पिछले रिकार्ड बहुत अच्छे हैं। उन्होंने आईपीएल 2021 और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है। अगले मैच में टीम को उनसे अच्छे प्रर्दशन की उम्मीद होगी।
आंद्रे रसेल
KKR टीम के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। उस मैच में KKR ने 4 विकेट खोकर ही जीत दर्ज कर ली थी। अगर उन्हें दूसरे मैच में मौका मिला, तो वे छक्कों की बारिश जरूर कर सकते हैं। आज के मैच में रसेल की गेंदबाजी पर भी सभी की निगाहें होंगी।