Gautam Gambhir के बयान पर Ricky Ponting का पलटवार, कर डाला ट्रोल
Ricky Ponting On Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम जब से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की धरती टेस्ट सीरीज हारी है तब से आए दिन भारतीय टीम चर्चे में बनी हुई है।
Ricky Ponting On Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट टीम जब से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की धरती टेस्ट सीरीज हारी है तब से आए दिन भारतीय टीम चर्चे में बनी हुई है। पहले Rohit Sharma और Gautam Gambhir के बीच कुछ भी ठीक ना होने की खबर बाहर आई तो वहीं अब Gautam Gambhir ने कुछ ऐसा कह डाला है, जिसपर Ricky Ponting ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
Gautam Gambhir के बयान पर Ricky Ponting का तीखी प्रतिक्रिया
दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर के बीच पिछले कुछ दिनों से जुबानी जंग तेज हो गई है। पोंटिंग ने जब से विराट कोहली के फॉर्म पर सवाल उठाएं हैं, उसके बाद से गंभीर ने पोंटिंग को भारतीय क्रिकेट से दूर रहने की सलाह दे डाली है।
दरअसल कुछ दिनों पहले ही रिकी पोंटिंग ने कहा था कि, विराट कोहली का फॉर्म चिंताजनक है, क्योंकि पिछले पांच सालों में भारतीय बल्लेबाज ने सिर्फ दो ही टेस्ट शतक बनाए हैं। कोहली में फॉर्म में वापसी करने की पूरी क्षमता है और ऑस्ट्रेलिया से बेहतर जगह कोई नहीं हो सकता है। रिकी पोंटिंग के इस बयान पर गौतम गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस ली थी। इस दौरान गंभीर से पोंटिंग के बयान के बारे में पूछा गया तो गंभीर ने कहा कि, रिकी पोंटिंग का भारतीय क्रिकेट से क्या लेना देना? मुझे लगता है कि, पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए। सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि, मुझे विराट और रोहित के बारे में कोई चिंता नहीं है।'
अब गौतम गंभीर के इस बयान पर रिकी पोंटिंग ने कहा कि, 'मैं गंभीर की प्रतिक्रिया देखकर हैरान था, लेकिन कोच गौतम गांभीर को मैं अच्छे से जानते हूं, वह काफी चिड़चिड़े स्वभाव के हैं। इसलिए मुझे बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हुआ कि, यही वो थे जिन्होंने कुछ कहा। पोंटिंग ने आगे कहा कि, मेरा उन पर कोई हमला नहीं था। मैंने बस कहा था कि, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह यहां वापसी करना चाहेंगे। अगर आप विराट से पूछेंगे, तो मुझे यकीन है कि वह थोड़ा चिंतित तो जरूर होंगे कि वह पिछले वर्षों की तरह शतक नहीं बना पाए हैं।