......और रिकी पोंटिंग की आईपीएल टीम के कैप्टन हैं महेंद्र सिंह धौनी

Update: 2017-05-13 14:02 GMT

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया को दो विश्व कप दिलाने वाले कप्तान रिकी पोंटिंग ने शनिवार को अपनी सार्वकालिक आईपीएल टीम की घोषणा की, जिसकी कमान उन्होंने भारत के सफलतम कप्तानों में शुमार महेंद्र सिंह धौनी को सौंपी है। पोंटिंग ने साथ ही अपनी टीम में आशीष नेहरा और हरभजन सिंह को भी चुना है। पोंटिंग ने अपने देश से सिर्फ डेविड वार्नर को इस आईपीएल टीम में जगह दी है।

ये भी देखें : क्लार्क की तमन्ना है, की चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में हों भारत और आस्ट्रेलिया

सलामी बल्लेबाजी के लिए उन्होंन वार्नर के साथ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल को चुना है। तीसरे नंबर के लिए पोंटिंग ने भारतीय टेस्ट टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली को चुना है। पोंटिंग मुंबई इंडियंस के कोच हैं। उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को भी अपनी टीम में जगह दी है।

पांचवें स्थान के लिए पोटिंग ने सुरेश रैना और छठे के लिए धौनी का चयन किया। इनके बाद पोंटिंग ने सातवें नंबर के लिए ड्वायन ब्रावो को चुना है। पोंटिंग ने हरभजन के साथ अमित मिश्रा को दूसरे स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया है। वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए उन्होंने नेहरा के साथ लसिथ मलिंगा को चुना है।

पोंटिंग ने कहा, "धौनी हमेशा मेरी टीम के कप्तान रहेंगे। वह टीम में अपार अनुभव लेकर आते हैं और जब तक वह क्रीज पर हैं, आपकी टीम के जीतने की संभावना ज्यादा होती है।"

पोंटिंग की सार्वकालिक आईपीएल टीम : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान, विकेटकीपर), डेविड वार्नर, क्रिस गेल, विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, हरभजन सिंह, अमित मिश्रा, लसिथ मलिंगा, आशीष नेहरा।

Tags:    

Similar News