Rohit Sharma Cricket Record: रोहित शर्मा के रिकॉर्ड अबतक ताबड़तोड़
Rohit Sharma Cricket Record: रोहित शर्मा अवगत आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट क्रिकेट में भारत की कप्तानी करेंगे। उनके नेतृत्व में भारत की टीम मैदान में उतरेगी।
Rohit Sharma Cricket Record: जब हम भारतीय क्रिकेट टीम की बात करते है, तो कुछ नाम है जो हमारे जहन में आते है जिनसे हम क्रिकेट को जोड़कर देखते है। उनमे एक नाम रोहित शर्मा है। जिनको प्रशंसक ने पूरे भाव से रो -हिट मैन की उपाधि दी है। रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 में महाराष्ट्र में हुआ। रोहित शर्मा इसी हफ्ते 45 वर्ष के हो चुके है। रोहित शर्मा की भूमिका बैटर के रूप में क्रिकेट के क्षेत्र में प्रसिद्ध है। बल्लेबाजी शैली की बात करें तो, दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते है। रोहित शर्मा की गेंदबाजी की बात करें तो दाहिने हाथ से ऑफब्रेक शैली के साथ करते है। वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। उन्हें सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में एक माना जाता है। वह आईपीएल में मुबई इंडियंस की कप्तानी करते हैं। इनकी कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस रिकॉर्ड पांच बार चैंपियन बनी। इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए भी खेलते हैं।
रोहित शर्मा एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी है, जो बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी जोरदार रिकॉर्ड बनाए है। हिटमैन के नाम से फेमस प्रतिभाशाली क्रिकेट के खिलाड़ी रोहित शर्मा है। जब भी मैदान में रोहित शर्मा उतरते है तो फैंस के साथ क्रिकेट प्रेमियों के में से भी वाह क्या मैच है !निकलता ही है।
रोहित शर्मा ने 2007 में टी20 विश्व कप और ऑस्ट्रेलिया में कॉमनवेल्थ सीरीज में महत्वपूर्ण योगदान के साथ अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया था।
रोहित शर्मा ने अब तक, 49 टेस्ट मैच , 243 ODI मैच 148 T20 और 235 IPL मैच खेले है। जिसमे एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड रोहित शर्मा ने बनाए है।
बल्लेबाजी में प्रदर्शन
49 टेस्ट मैच की बात करे तो, 3379 रन में 9 शतक, 14 अर्धशतक लगाए है जिनमें 361 चौके और 69 छक्के लगाए है और 9 नो बॉल खेले है।
243 ODI मैच में 9825 रन में 30 शतक, 48 अर्धशतक लगाए है जिनमें 899 चौके, 275 छक्के लगाए है। 35 नो बॉल ODI मैच में खेले है।
148 टी 20 मैच में 3853 रन में 4 शतक, 29 अर्धशतक लगाए है जिनमें 348 चौके, 182 छक्के लगाए है। 15 नो बॉल टी 20 मैच में खेले हैं
235 IPL मैच में 6063 रन में 01 शतक, 41 अर्धशतक लगाए है जिनमें 539 चौके, 250 छक्के लगाए है। आईपीएल के 16 सीजन को लेकर 28 नो बॉल खेले है।