प्योंगचांग : रुस की महिला फिगर स्केटर इवजेनिया मेडवेडेवा ने प्योंगचांग शीतकालीन ओलम्पिक-2018 में नया विश्व रिकार्ड स्थापित किया है। उन्होंने टीम शार्ट डांस इवेंट में रूस के लिए पहला पदक 81.06 अंक जुटाते हुए जीता और इसी के साथ उन्होंने 2017 में बनाए गए अपने पिछले सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80.85 को भी पीछे छोड़ दिया है।
दूसरे स्थान पर इटली की कैरोलिना कोस्टनेर रहीं जिन्होंने 75.1 अंक जुटाए। तीसरा स्थान कनाडा की काटेलन ओसमोंड को मिला जिन्होंने 71.38 अंक जुटाए।
ये भी देखें : शीतकालीन ओलंपिक: क्या इस व्यंजन को खाएंगे आप ?
मेडवेडेवा ने जो परिणाम हासिल किए, उसके कारण रूस की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। टीम स्पर्धा 12 फरवरी को खत्म हो रही है।
अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के फैसले के मुताबिक, रूसी एथलीट शीतकालीन ओलंपिक में रूस के बजाए ओलंपिक एथलीट फ्राम रशिया के तौर पर भार ले रहे हैं।