युवराज के बाद एक और बल्लेबाज ने रचा इतिहास, 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के 

Update:2016-12-02 15:05 IST

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले युवराज सिंह के बाद अब एक और बल्लेबाज का नाम शामिल हुआ है। ‘टाइम्स शील्ड बी डिवीजन’ के मैच में वेस्टर्न रेलवे की ओर से खेले गए मैच में सागर मिश्रा ने आरसीएफ के खिलाफ एक जबरदस्त पारी खेली ।सागर ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवाया । आपको बता दें कि युवी के अलावा रवि शास्त्री भी ऐसा कारनामा कर चुके है।

आगे कि स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

बुधवार को था मैच का दूसरा दिन

-चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएं बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पहले 35 गेदों में 51 रन बनाए।

-लेकिन बाद में मैदान पर उहोंने रनों कि बरसात कर दी। उन्होंने अगले ओवर में 11 गेंदों पर 40 रन बनाए।

-46 गेंदों में 91 रनों की तूफानी पारी खेली।

-खुद को युवी और रवि शास्त्री के क्लब में शामिल कर लिया।

सागर मिश्रा के मुताबिक

-युवराज ने 9 साल पहले स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के जड़े थे।

-मैंने कभी यह नहीं सोचा था कि मैं भी कभी एक ओवर में छह छक्के मार पाऊंगा।

-रेलवे की ओर से वानखेड़े में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सागर मिश्रा ने कहां मुझे पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होती है। लेकिन मुझे चौथे नंबर पर भेजा गया।

Tags:    

Similar News