Samantha Stosur ने जीता Strasbourg टेनिस टूर्नामेंट का खिताब, Gavrilova को दी मात
ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी सामंथा स्टोसुर (Samantha Stosur) ने शनिवार को स्टार्सबोर्ग (Strasbourg) टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।;
पेरिस: ऑस्ट्रेलिया की टेनिस खिलाड़ी सामंथा स्टोसुर (Samantha Stosur) ने शनिवार को स्टार्सबोर्ग (Strasbourg) टेनिस टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम कर लिया।
विश्व की 24वीं वरीयता प्राप्त खिलाड़ी स्टोसुर ने खिताबी मुकाबले में अपने ही देश की डारिया गव्रिलोवा (Daria Gavrilova) को हराया।
स्टोसुर ने यह मैच 5-7, 6-4, 6-3 से अपने नाम किया।
यह मैच जीतने के लिए स्टोसुर को दो घंटे 45 मिनट लगे। इस क्ले कोर्ट इवेंट में स्टोसुर की दूसरी और कुल नौवीं खिताबी जीत है। स्टोसुर ने इससे पहले 2015 में यह खिताब जीता था।