सानिया पहुंचीं रियो, कहा- उत्साह देता है ओलंपिक में हिस्सा लेना

Update: 2016-08-01 22:00 GMT

रियो डी जेनेरोः भारत की टेनिस सनसनी सानिया मिर्जा रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने पहुंच गई हैं। उनके अलावा टेबल टेनिस स्पर्धा की टीम भी वहां पहुंची है। इस बीच, खबर ये भी है कि भारतीय हॉकी टीम ने स्पेन को प्रैक्टिस मैच में हरा दिया है।

ओलंपिक गेम्स विलेज पहुंचने वाली सानिया पहली टेनिस खिलाड़ी हैं। वह तीसरी बार ओलंपिक गेम्स में हिस्सा लेंगी। सानिया अमेरिका के मॉन्ट्रियल से सीधे रियो पहुंची हैं। मॉन्ट्रियल में वह रॉजर्स कप में हिस्सा ले रही थीं। सानिया अपनी पार्टनर प्रार्थना थोम्बरे के साथ वीमेंस डबल्स और रोहन बोपन्ना के साथ मिक्स डबल्स में हिस्सा लेंगी। वीमेंस डबल्स 6 अगस्त और मिक्स डबल्स के मैच 10 अगस्त से शुरू होंगे।

रियो पहुंचने के बाद सानिया ने कहा कि लंबी फ्लाइट जरूर थी, लेकिन ओलंपिक और भारत की ओर से खेलने को लेकर हमेशा उत्साह रहता है। उन्होंने कहा कि ब्रायन बंधु भले ही न खेल रहे हों, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि अमेरिका की टीम मजबूत होगी। सानिया का रियो पहुंचने पर शेफ द मिशन राकेश गुप्ता ने स्वागत किया और उन्हें ओलंपिक से संबंधित प्रतीक चिन्ह भी दिया।

फोटोः रियो ओलंपिक के गेम्स विलेज में पहुंचीं सानिया ने ये तस्वीर शेयर की है

Tags:    

Similar News