CWG 2022: भारत को बैडमिंटन में पुरुष डबल्स और टेबल टेनिस में पुरुष एकल में मिला गोल्ड मेडल

CWG 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन आज भारत ने अब तक चार गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। जिसमें तीन गोल्ड बैडमिंटन और एक गोल्ड टेबल टेनिस में आया।;

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-08-08 18:41 IST

Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के आखिरी दिन भारत ने अब तक चार गोल्ड जीत लिए हैं, जिसमें तीन गोल्ड मेडल बैडमिंटन में और एक टेबल टेनिस में आया। बैडमिंटन में सात्विक साईंराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पुरुष डबल्स में गोल्ड मेडल जीत लिया हैं।

भारतीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के लेन और वेंडी की जोड़ी को हराया। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में इस जोड़ी ने सिल्वर मेडल जीता था। भारत के सात्विक और चिराग की जोड़ी ने इंग्लिश जोड़ी को 21-15, 21-13 से हराया। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 45 तक चला। कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत ने पहली बार बैडमिंटन में तीन गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले आज ही महिला सिंगल्स में पीवी सिन्दू और पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन ने गोल मेडल जीता था।

टेबल टेनिस में भी गोल्ड मेडल

दूसरी ओर भारत ने अचंता शरत कमल ने पुरुष एकल में स्वर्ण जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में इंग्लैंड के लियाम पिचफोर्ड को 11-13, 11-7, 11-2, 11-6, 11-8 से हराया। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अचंता का सफर काफी शानदार रहा, उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया। उन्होंने राउंड ऑफ 32 में ऑस्ट्रेलिया के फिन लू को 4-0 से हराया। वहीं, राउंड ऑफ 16 में नाइजीरिया के ओलाजिदे ओमोतायो को 4-2 से हराया। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शरत ने सिंगापुर के आइजेक क्वेक योंग को 4-0 से हराया। वहीं, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पॉल ड्रिंकहॉल को 4-2 से हराया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह अचंता का तीसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले उनके अगुआई में पुरुष टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। इसके मिक्स्ड डबल में श्रीजा अकूला के साथ मिलकर गोल्ड मेडल जीता था। हालाँकि, पुरुष डबल में अचंता गोल्ड मेडल जीतने से चुक गए। उन्हें फाइनल में इंग्लैंड के पिचफोर्ड, पॉल ड्रिंकहॉल की जोड़ी के हाथों हारकर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

साथियान ने जीत ब्रोन्ज मेडल

इससे पहले साथियान ने टेबले टेनिस में पुरुष एकल में ब्रोन्ज मेडल जीता। उन्होंने इंग्लैंड के ड्रॉन्कहेल को 11-9, 11-3, 11-5, 8-11, 9-11, 10-12, 11-9 से हराया। साथियान ने मैच के शुरुआत से ही शानदार पकड़ बनाते हुए शुरूआती तीनों सेट जीत लिए। इसके बाद इंग्लिश खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए अगले तीन सेट जीतकर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला खड़ा कर दिया। जिसके बाद अंतिम सेट में साथियान ने जीत हासिल कर मैच और मेडल अपने नाम कर लिया।

Tags:    

Similar News