Scotland vs Papua New Guinea: T20 World Cup का 5वां मैच आज, जानिए कैसी हो सकती है SCO-PNG की प्लेइंग-11 और पिच रिपोर्ट

Scotland vs Papua New Guinea: आज T20 World Cup का 5वां मैच है। यह मैच SCO बनाम PNG के बीच होगा। आइए जानते है कि SCO बनाम PNG की प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट के बारे में...;

Written By :  Chitra Singh
Newstrack :  Network
Update:2021-10-19 08:45 IST

Scotland vs Papua New Guinea (Design Photo- News Track)

Scotland vs Papua New Guinea: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप के 5वें मैच (ICC Men's T20 World Cup Match 5) में आज (19 अक्टूबर) पापुआ न्यू गिनी की टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ (Scotland vs Papua New Guinea) मैदान में उतरेगी। यह मैच ओमान के एल अमरत स्टेडियम में होगा।

स्कॉटलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती गेम में बांग्लादेश को 6 रन से हराकर टॉप पर पहुंच गया है। इस गेम के दौरान एक समय ऐसा भी आया था कि स्कॉटलैंड 6 विकेट गिर चुके थे और टीम सिर्फ 53 रन ही बना पाई थी। ऐसा लगा कि यह मैच बांग्लादेश के हक में होगा लेकिन क्रिस ग्रीव्स और मार्क वाट के बीच साझेदारी ने मैच का रूख ही बदल दिया और मैच के स्कोर को 140 तक पहुंचाया। वहीं स्कॉटलैंड के खिलाफ मैदान में उतरी बांग्लादेश की टीम को पहले ही मैच में 6 रनों से हारना पड़ा।

वहीं बात करें पापुआ न्यू गिनी की, तो टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ओमान के खिलाफ मैदान में उतरी पापुआ न्यू गिनी को हार का सामना करना पड़ा। ओमान ने उसे 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस हार के बाद आज उसे स्कॉटलैंड के धुरंधरों का सामना करना होगा।

Scotland vs Papua New Guinea (Design Photo- News Track)

आज का आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2021 मैच (Aaj Ka ICC Men's T20 World Cup 2021)

  • मैच: स्कॉटलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनी, मैच 5, ग्रुप बी (Scotland vs Papua New Guinea, Match 5, Group B)
  • स्थान (Venue): अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड, ओमान (Al Amerat Cricket Ground, Oman)
  • दिनांक और समय (Date & Time): 19 अक्टूबर को अपराह्न 3:30 बजे IST और स्थानीय समय- अपराह्न 2:00 बजे
  • लाइव प्रसारण (SCO vs PNG Live Streaming): स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) और डिज्नी प्लस हॉटस्टार।

SCO vs PNG (Design Photo- News Track)

अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड की पिच रिपोर्ट (Al Amerat Cricket Ground Pitch Report In Hindi)

अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड की पिच काफी संतुलित है। यह पिच जितना बल्लेबाजों के हक में होता है उतना ही गेंदबाजों को भी विकेट दिलाने में मदद करता है। अगर पिछले 4 मैचों को ध्यान दिया जाए तो इस इन चार मैचों में पहली पारी का औसत स्कोर 118 रहा है। इस पिच पर दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने का चांस ज्यादा होता है, इसलिए आज से मैच में टॉस जितने वाली टीम बाद में बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। वहीं यह पिच स्पिनर्स औप पेसर्स दोनों के लिए बराबर का मदद कर सकती है।

आज की SCO बनाम PNG के लिए संभावित प्लेइंग इलेवन (SCO vs PNG Probable Playing-11 Today Match)

स्कॉटलैंड की प्लेइंग इलेवन टीम (SCO Probable Playing-11 Today)

  1. जॉर्ज मुंसे (George Munsey)
  2. काइल कोएट्जेर (कप्तान) (Kyle Coetzer)
  3. मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर) (Matthew Cross)
  4. रिची बेरिंग्टन (Richie Berrington)
  5. कैलम मैकलियोड (Calum Macleod)
  6. माइकल लास्क (Michael Leask)
  7. क्रिस ग्रीव्स (Chris Greaves)
  8. मार्क वाट (Mark Watt)
  9. जोश डेवी (Josh Davey)
  10. सफ़यान शरीफ़ (Safyaan Sharif)
  11. ब्रैडली व्हील (Brad Wheal)

पापुआ न्यू गिनी की प्लेइंग इलेवन टीम (PNG Probable Playing-11 Today)

  1. टोनी उरा (Tony Ura)
  2. लेगा सियाका (Lega Siaka)
  3. असद वाला (कप्तान) (Assad Vala)
  4. चार्ल्स अमीनी (Charles Amini)
  5. सेसे बाऊ (Sese Bau)
  6. नोर्मन वनुआ (Norman Vanua)
  7. साइमन अताई (Simon Atai)
  8. कीप्लिन डोरीगा (विकेटकीपर) (Kiplin Doriga)
  9. डेमियन रावु (Damien Ravu)
  10. कबुआ वागी-मोरिया (Kabua Morea)
  11. नोजोएना पोकाना (Nosaina Pokana)

Tags:    

Similar News