महिला क्रिकेट ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर की विज्ञापन की दुनिया में ग्रैंड एंट्री

Update: 2018-01-27 10:07 GMT

नई दिल्ली : सिएट लिमिटेड ने महिला क्रिकेट ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर के साथ दो साल के करार की घोषणा की है। ‘बैट’ के विज्ञापन के लिए हरमनप्रीत के साथ किए गए इस करार से सिएट की टीम में एक और सितारा जुड़ जाएगा, जिसमें पहले से ही रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। इस करार के साथ ही, बेहद प्रतिभाशाली और रन मशीन के तौर पर मशहूर हरमनप्रीत सिएट से जुडऩे वाली पहली महिला क्रिकेटर बन जाएंगी और अब वह इस खेल के हर फॉर्मेट में सिएट के लोगो वाले बल्ले के साथ खेलेंगी। 2017 में हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम की ओर से बैट और बॉल के साथ लगातार बेहतर प्रदर्शन किया और विश्व क्रिकेट के शीर्ष क्रम में स्थान बनाने में सफलता पाई।

हरमनप्रीत कौर को अपने कॅरियर में शानदार प्रदर्शन के लिए अर्जुन पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

वर्ष 2017 में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में हरमनप्रीत ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 171 रन बनाए, जो विश्व कप के इतिहास में किसी भी भारतीय द्वारा बनाया गया सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है। हरमनप्रीत टी-20 टूनार्मेंट के लिए एक विदेशी फै्रंचाइजी के साथ अनुबंध करने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो वर्ष 2016-17 के महिला बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की टीम का हिस्सा बनीं। हरमनप्रीत कौर ने कहा, ‘सिएट के साथ जुडऩा मेरे लिए बेहद प्रसन्नता की बात है, जिसका प्रतिनिधित्व पहले से ही भारतीय क्रिकेट के सितारे कर रहे हैं। 2017 की लय को बरकरार रखते हुए मैं इस साल भी अपनी टीम के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रही हूं।’

Tags:    

Similar News