ऑस्ट्रेलियन ओपन: सेरेना ने बड़ी बहन वीनस को दी मात, जीता 23वां ग्रैंड स्लैम खिताब

ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल फाइनल्स में सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 6-4, 6-4 से हराकर खिताब जीत लिया है।;

Update:2017-01-28 21:32 IST

मेलबर्न: साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल फाइनल्स में सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को 6-4, 6-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया। ये सेरेना के करियर का 23वां ग्रैंड स्लेम सिंगल्स टाइटल है। ग्रैंड स्लैम फाइनल में दोनों बहनें 9 बार भिड़ीं हैं और सेरेना ने 7 बार जीत हासिल की है। यह टाइटल जीतने के बाद सेरेना पिछली बार की चैम्पियन एंजेलिक कर्बर को पीछे छोड़ फिर से वर्ल्ड नंबर वन टेनिस प्लेयर बन गई हैं। इससे पहले सेमीफाइनल मुकाबलों में सेरेना ने मिरजाना लुसिच-बारोनी को 6-2, 6-1 से हराया जबकि वीनस ने अमेरिका की कोको वांदेवेघे को 6-7, 6-2, 6-3 से मात दी थी।

ऐसा रहा गेम

-वीनस और सेरेना के बीच पहले सेट में कड़ी टक्कर दिखी और यह सेट 41 मिनट तक चला।

-सेरेना ने पहले सेट में वीनस के 3 एस सर्विस के मुकाबले 7 एस सर्विस की और सेट 6-4 से अपने पक्ष में कर लिया।

-दूसरे सेट में सेरेना ने 7वां गेम ब्रेक कर वीनस से बढ़त बना ली।

-सेरेना ने दूसरा सेट भी 40 मिनट में 6-4 से अपने पक्ष में कर लिया।

7 साल बाद आईं आमने-सामने

-शनिवार (28 जनवरी) को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में सात साल बाद दोनों बहनें आमने-सामने आईं।

-इससे पहले 2009 में विंबलडन के फाइनल में सेरेना ने वीनस को हरा कर खिताब जीता था।

स्टेफी ग्राफ को छोड़ा पीछे

-सेरेना ने ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में जर्मनी की पूर्व टेनिस प्लेयर स्टेफी ग्राफ (22 टाइटल) को पीछे छोड़ दिया है।

-सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लेम जीतन के मामले में अब वे दूसरे नंबर पर आ गई हैं।

-सेरेना ऑस्ट्रेलिया की मार्गारेट कोर्ट से अब भी एक टाइटल पीछे हैं।

-मार्गारेट के नाम पर सबसे ज्यादा (24) टाइटल जीतने का रिकॉर्ड है।

-सेरेना ने अपने करियर में सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का टाइटल जीता है।

Tags:    

Similar News