Shoaib Akhtar Biopic: शोएब अख्तर की जिंदगी पर बन रही फिल्म, पोस्टर हुआ आउट, ये एक्टर निभाएगा शोएब का रोल
Shoaib Akhtar Biopic: पाकिस्तान टीम के पूर्व गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस से मशहूर क्रिकेटर शोएब अख्तर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक बार फिर से शोएब सुर्खियों में हैं।;
Shoaib Akhtar Biopic: पाकिस्तान टीम के पूर्व गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस से मशहूर क्रिकेटर शोएब अख्तर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। एक बार फिर से शोएब सुर्खियों में हैं। वजह इस बार क्रिकेट या भारत के खिलाफ बेतुकी बातें नहीं बल्कि पर्सनल हैं। दरअसल शोएब की जिंदगी पर फिल्म बनाने जा रहा है। जिसका पोस्टर भी आउट हो गया है।
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के जीवन पर पाकिस्तान में ही फिल्म बनने जा रही है। दरअसल भारत के बाद पाकिस्तान में खिलाड़ियों के जीवन पर बायोपिक बनाने का सिलसिला शुरू हो गया है। जिसमें सबसे पहले पाकिस्तान (Pakistan Cricket team) के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के जीवन पर फिल्म बनने जा रही है जो कि अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी। इस फिल्म में पाक क्रिकेटर शोएब अख्तर का किरदार सिंगर और एक्टर उमेर जसवाल निभाएंगे।
उमेर ने फिल्म का पोस्टर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर रिलीज (Umair Jaswal Instagram) करके इसकी जानकारी दी है। उमेर इस पोस्टर में 14 नंबर की शोएब की जर्सी पहने नजर आ रहे हैं। उमेर ने बताया कि वह इस फिल्म में शोएब का किरदार निभाएंगे और फिल्म का नाम 'रावलपिंडी एक्सप्रेस' रखा गया है क्योंकि शोएब को इसी नाम से जाना जाता है।
बता दें इस फिल्म में शोएब के जन्म से लेकर 2002 तक का सफर दिखाया जाएगा। ऐसे में अलग-अलग उम्र में शोएब जैसा दिखने के लिए उमेर खुद को तैयार कर रहे हैं। साथ ही वह क्रिकेट ट्रेनिंग भी ले रहे हैं और किरदार में ढलने के लिए हर मुमकिन कोशिश और मेहनत भी कर रहे हैं।
दरअसल इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी और इसे पाकिस्तान, दुबई, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में फिलमाया जाएगा। वहीं उमेर भी इस रोल को निभाने के लिए काफी उत्साहित हैं। उमेर ने कहा कि 'शोएब की जिंदगी एक प्रेरणा है और वह सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं दुनिया के बड़े सितारे हैं। शोएब पर बनी यह फिल्म अगले साल 16 नवंबर को रिलीज होगी। बता दें शोएब अख्तर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। हालांकि वह अब कमेंटेटर के तौर पर क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। जानकारी के लिए बता दें दुनिया में सबसे तेज गेंद डालने का रिकॉर्ड आज भी शोएब अख्तर के नाम ही हैं। अक्सर शोएब अपने बयानों के कारण ट्रोल भी हो जाते हैं या शोएब के बयानों के कारण फैंस का गुस्सा फूट पड़ता है।